Skin care tips in hindi best explained : अपने स्किन का इन तरीको से रखे ख्याल की दिखे सबसे खूबसूरत !

Abhinandan Prajapati
6 Min Read
skin care tips in hindi

Skin care tips in hindi : आजकल कौन खूबसूरत नहीं दिखना चाहता है, सब कोई खूबसूरत दिखने के लिए कई प्रकार के घरेलू नुस्खे अपनाते हैं कई सारे प्रोडक्ट उपयोग करते हैं अपने skin को खूबसूरत दिखाने के लिए, आजकल हम सभी इतने व्यस्त हो गए हैं कि हम अपने खुद के skin का केयर नहीं कर पाते हैं जो सबसे जरूरी है आईए जानते हैं कुछ ऐसे Skin care tips के बारे में जो आपकी त्वचा को सुंदर और खूबसूरत बनाने में सहायक होंगे।

Skin care tips in hindi 1 : हरी पत्तेदार सब्जियां -

यदि आप अपना Skin care के लिए बहुत ज्यादा जागरुक है तो आपको अपने खान-पान पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि आपके रोजाना के दिनचर्या में आप क्या खा रहे हैं और किस प्रकार से खा रहे है। यह बहुत ज्यादा मायने रखता है यदि आप बहुत ज्यादा फास्ट फूड का सेवन कर रहे हैं तो यह आपकी skin के लिए काफी नुकसानदायक होती है और वहीं अगर आप हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन कर रहे हैं कि आपके लिए काफी फायदेमंद होती है क्योंकि हरी पत्तेदार सब्जियों में कई प्रकार के Vitamin, Iron, Minerals पाए जाते हैं जो आपकी skin के लिए काफी फायदेमंद है।

Skin care tips in hindi 2 : भरपूर मात्रा में पानी -

आप पानी कम पियेंगे तो इससे बहुत प्रकार की बीमारी आपके शरीर में उत्पन्न होगी थकान होगा चिड़चिड़ापन महसूस होगा जिससे आपका स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ेगा और साथ ही साथ ही आपकी त्वचा के लिए भी बहुत हानिकारक होता है यदि आप पानी कम पी रहे हैं तो आपके शरीर में जितने भी बेकार पदार्थ यानी Toxic होते हैं, वह बाहर नहीं निकाल पाते हैं और इसका असर आपकी त्वचा पर सीधा पड़ता है इसीलिए अपनी आपकी त्वचा के लिए सबसे जरूरी है और यह आपकी Skin को Hydrate रखता भी रखता है।

skin care tips
Skin care tips in hindi

Skin care tips in hindi 3 : अंकुरित चीजों का उपयोग -

यदि आप अंकुरित चना का उपयोग कर रहे हैं या मूंग दाल का उपयोग कर रहे हैं तो यह आपकी health के लिए फायदेमंद होता है और साथ ही साथ आपकी skin के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

Skin care tips in hindi 4 : रात में सोने से पहले फेस वॉश -

आप रात में सोने से पहले अपनी फेस को Wash करते हैं तो दिनभर की जितनी भी गंदगियां होती हैं वह बाहर निकल जाती हैं और आपका जो skin का छिद्र होता है वह खुल जाता है और आपकी त्वचा रूखेपन, ब्लैकहेड्स, कील मुंहासे से आपकी त्वचा को दूर रखती है इसीलिए कभी भी आप अपनी त्वचा सोने से पहले अवश्य धूल ले।

Skin care tips in hindi 5 : फलों का सेवन -

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि फल हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना लाभकारी होता है और यह हमारी त्वचा के लिए भी लाभकारी होता है तो यदि आप फलों का सेवन कर रहे हैं तो यह आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाती है और इसमें पाए जाने वाले Vitamin C आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है, तो सीजनल फलों का सेवन अवश्य करें और अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाएं।

Skin care tips in hindi 6 : तनाव से दूर रहे -

यदि आप बहुत ज्यादा तनाव से ग्रसित हैं तो इसका सीधा असर आपकी त्वचा पर भी जाता है  कोशिश यही करें कि आप खुश रहें, अच्छा feel करें जो आपकी त्वचा के लिए अच्छा माना जाता है बहुत ज्यादा तनाव से ग्रसित है तो इसका कहीं ना कहीं प्रभाव आपकी त्वचा पर भी पड़ता है तो इसीलिए टेंशन से दूर रहिए और अपने सेहत का ध्यान रखिये। 

Skin care tips in hindi 7 : योगा करें -

यदि आप एक्सरसाइज करते हैं तो exercise हमारे health के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है और साथ ही साथ हमारे skin के लिए काफी फायदेमंद होती है ,यदि आप exercise कर रहे हैं तो यह आपकी त्वचा को glowing बनती है और आपकी त्वचा सुंदर और आकर्षक दिखती है।

निष्कर्ष -

यदि आप इन सब को फॉलो करते हैं तो यह आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होगी और आपकी त्वचा सुंदर आकर्षक दिखती है यदि इससे ज्यादा आपको कोई दिक्कत है तो आप चिकित्सा की परामर्श अवश्य ले। आशा करते हैं कि आप सभी को यह skin care tips अच्छे लगे होंगे आप इन्हें follow कर सकते हैं और साथ ही साथ आप अपने दोस्तों को भी यह टिप्स शेयर कर सकते हैं तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए, खुश रहिए और टेंशन फ्री रहिए, धन्यवाद!

Share This Article
Hey Everyone, I am a Developer as well as content writer. We are trying to spread knowledge for you via truelyindia.com In starting phase we need your love & Support. Your Love = Read & Share (◕‿◕).
Leave a comment