Shaitaan Teaser Out : अजय देवगन और आर माधवन की सुपर super natural थ्रिलर फिल्म ‘Shaitaan’ का टीजर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत आर माधवन के डरावनी आवाज के साथ होती है, जिसे सुन आप भी फिल्म को देखने के बेकरार हो जाएंगे। वह अपने काले जादू के जरिए अजय देवगन और साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका को बहकाने की कोशिश कर रहे है। आर माधवन के इस रूप को देख ज्योतिका बेहद ही डर जाती है।
Shaitaan Teaser Out
अजय देवगन बॉलीवुड के अच्छे actors में से एक हैं। अजय देवगन ने अब तक के अपने करियर में तमाम blockbuster फिल्में करी हैं। वहीं अब अजय देवगन फिर से बडे पर्दे पर Shaitaan फिल्म से धमाल मचान की तैयारी कर रह हैं। साल 2024 में अजय की करीब पांच फिल्में रिलीज होंगी। जिनमें पहली फिल्म ‘Shaitaan’ है। अजय की ये most awaited फिल्म का टीज़र 25 जनवरी को रिलीज़ कर दिया गया है। तो आइये इस teaser के बारे में अच्छे से बताते है।
Shaitaan का टीज़र देख रौंगटे खड़े हो जायेंगे!

टीज़र एक voice-over के साथ स्टार्ट होता है, जिसमें सुनने को मिलता है, “कहते हैं कि ये दुनिया पूरी बहरी है, पर सुनते सब मेरी है। काले से भी काला मैं, बहकावे का प्याला मैं. तंत्र से लेकर श्लोक का, मालिक हूं मैं नौ लोक का. ज़हर भी मैं, दावा भी मैं. चुपचाप सदियों से सब देखा, एक खामोश गवाह भी मैं. मैं रात हूं, मैं शाम हूं, मैं कायनात तमाम हूं. बनता, बिगड़ता, समेटता, मरोड़ता, लोग कहते हैं कि मैं किसी को नहीं छोड़ता। एक खेल है, खेलोगे? इस खेल का बस एक ही नियम है, मैं चाहे कुछ भी कहूं, मेरे बहकावे में मत आना.” सच कहू तो आर माधवन जिस तरह से ये teaser में dialogue बोलते है वो सुन कर बहुत भयानक लगता है।
Shaitaan फिल्म कब रिलीज होगी !
Shaitaan के टीज़र में रोंगटे खड़े कर देने वाले विजुअल्स हैं और उपर आर माधवन का डरावना dialogue जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे । इसमें अजय देवगन और ज्योतिका के थोडा सा सीन भी शामिल हैं जो डरे हुए दिखाई दे रहे हैं क्योंकि वे किसी का सामना कर रहे हैं। एक दुसरे सीन में आर माधवन की काफी डरावनी मुस्कान सिहरन पैदा कर दे रही है। इससे ये साबित हो रहा है कि फिल्म में माधवन ‘Shaitaan’ हो सकते हैं. यह फिल्म इसी साल 8 मार्च को रिलीज होगी।
Shaitaan फिल्म की स्टार कास्ट क्या है?

अजय देवगन के साथ फिल्म ‘शैतान’ में कई स्टार पहली साथ में नजर आयेंगे। आपको बता दें कि अजय देवगन और आर माधवन पहली बार साथ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा साउथ इंडस्ट्री की स्टार ज्योतिका भी मेन लीड में नजर आएंगी। शैतान फिल्म के director विकास बहल है। विकास बहल फ़िल्म director रोंगटे खड़े कर देने वाला फिल्म में रोमांच देने का वादा कर रहे है। शैतान फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इन्हें भी पढ़े :-
- Fighter Movie Review: टॉम क्रूज़ की Top Gun: Maverick फिल्म की याद दिला देगी फिल्म फाइटर!
- Bade Miyan Chote Miyan Teaser Out: ‘दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान’, हो गया रिलीज़ बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर!
- Top 5 Upcoming Indian Sci-Fi Movies in 2024, बॉक्स ऑफिस पर राज करने आ रही है Indian Sci-fi फिल्मे, जो बॉक्स ऑफिस पर करेगी तबाही, यहाँ देखे लिस्ट!
- HanuMan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर कर रही ताबड़ तोड़ कमाई, फिल्म हनुमान की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है, यहाँ दखे कितनी कर चुकी है कमाई !
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल के माध्यम से Shaitaan फिल्म के Teaser के बारे में बिस्तार से बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे।और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।