शाहिद कपूर ने खरीदी नई मर्सिडीज कार, पत्नी मीरा राजपूत संग नई मर्सिडीज कार की फोटो वायरल..

Atif Hashmi
4 Min Read
Shahid Kapoor New Car Mercedes-Maybach GLS 600

Shahid Kapoor New Car: हाल ही मे शहीद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत द्वारा ली गयी नयी कार Mercedes-Maybach GLS 600 के बारे मे बात करेंगे। एक Instagram पोस्ट मे हम इन दोनों को एक साथ इस Mercedes-Maybach GLS 600 गाड़ी के साथ खड़े हो फोटो खिचवाते हुए देखा है जो की social media पर काफी पसंद किया जा रहा है और जमकर कर वायरल भी हो रहा है। आइये आज के इस लेख मे इसको गहराई से समझते है और जानने की कोसिस करते हैं Shahid Kapoor New Car के बारे मे।

Shahid Kapoor New Car ( शाहिद कपूर की नई कार )

Shahid Kapoor को हमेसा से ही गाड़ियो से बहुत लगाव रहा है। अपने बेहतर एक्टिंग के साथ साथ वो अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर काफी एंजॉय करते हैं। यही कारण है की बीते दिन यानि 19th दिसम्बर 2023 को Shahid Kapoor और उनकी पत्नी Meera Rajpoot ने अपने घर मे Mercedes-Maybach GLS 60 के रूप मे एक नए मेहमान लेके आए हैं. बताया जा रहा है यह Mercedes-Maybach GLS 600 की कीमत 3.5 करोड़ है।

Shahid Kapoor New Car Mercedes-Maybach GLS 600
Shahid Kapoor New Car Mercedes-Maybach GLS 600

Shahid Kapoor को है गाड़ियो का शौक़

वैसे देखा जाए तो Shahid Kapoor को हमेसा से ही गाड़ियो का कुछ ज्यादा ही शौक़ रहा है। अभी बीते साल 2022 मे ही इस एक्टर Shahid Kapoor ने ही Mercedes का ही Maybach S580 खरीदी थी, जिसकी भी कीमत तकरीबन 2.8 करोड़ के आसपास थी। वही कुछ साल पहले उन्होने Jaguar XKR को भी खरीदा था जिसकी कीमत 1.2 करोड़ था। अब एक और Mercedes-Maybach GLS 600 उनकी गाड़ियो की लिस्ट मे शुमार हो गयी है। ये दोनों Shahid Kapoor और Meera Rajpoot फिल्मी दुनिया से हट कर अपनी पर्सनल जिंदगी को भी बखुभी जीते हैं ।

Shahid Kapoor New Car Mercedes-Maybach GLS 600
Shahid Kapoor New Car Mercedes-Maybach GLS 600

Mercedes गाड़ी के साथ Shahid Kapoor और Meera Rajpoot की फोटो वायरल

Shahid Kapoor और Meera Rajpoot की फोटो आजकल सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे शहीद के साथ उनकी पत्नी मीरा नज़र आ रहे हैं वही ये दोनों अपनी नयी गाड़ी Mercedes-Maybach GLS 600 के साथ खड़े दिख रहे हैं। यह फोटो खुद मर्सिडीज Maybach के ऑफिशियल पेज मेबैक इंडिया ने शेयर की जिसमे लोगो के द्वारा  इस फोटो के माध्यम से काफी प्यार और स्नेह मिल रहा है।

Conclusion ( निष्कर्ष )

आशा करता हूं आपको Shahid Kapoor New Car के बारे हमने जो कुछ भी अपने आर्टिकल के माध्यम से बताए वो आपको इन्फोर्मेटिव लगा होगा। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी हुई आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे । मिलते हैं किसी और पोस्ट मे तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए । धन्यवाद।

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment