Samsung S24 Ultra Launch Date in India: दोस्तों स्वागत आपका इस नए लेख मे जिसमे हम आज बात करेंगे Samsung के बिलकुल ही धमाकेदार और तगड़ा फीचर वाला फोन Samsung S24 Ultra. यह फोन जल्द ही Samsung द्वारा मार्केट मे लॉन्च कर रहा है। आज आज के इस आर्टिकल मे विस्तार से बात करते हैं इस mobile की Design, Camea, Display, Battery समेत अन्य फीचर्स के बारे मे , वही यह फोन भारतीय बाज़ार मे कब launch होने वाला है इसकी average price क्या होने वाली है।
Table of Contents
Samsung Galaxy S24 Ultra Camera
इस मोबाईल मे आपको धांसू कैमरा देखने को मिलेगा जो अन्य स्मार्ट फोन से काफी अलग है और माना जा रहा है की Samsung S24 Ultra का camera iPhone के camera को टक्कर दे सकता है। अगर हम बात करे Samsung S24 Ultra के कमेरा के बारे मे तो इसमे 200MP का Primary censor वाला कैमरा देखने को मिल जाएगा वही साथ मे 50MP का Telephoto sensor camera मिल रहा है है, जो 5x, 10x और 10MP के सेंसर तक का सपोर्ट मिल रहा है।
वही आगर हम बात करे zooming की इस फोन के कमेरा से 10k तक की zooming बड़ी आसानी से कर सकते हैं। खबरो के मुताबिक इसके कैमरा मे AI फीचर्स मौजूद है जो photo ya video की quality को और बेहतर करने मे मदत करेगा। वही इस फोन के फ्रंट कैमरा के बारे मे बात करे तो वो भी काफी बेहतरीन और तगड़ा दिखाई पड़ता है जो की 12 MP के साथ मौजूद है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Battery
अगर हम बात करे Samsung S24 Ultra के बैटरी के बारे मे तो वो अबतक आ samsung द्वारा बेहतरीन बैटरी देने का प्रयास की है। जिसमे हमको 5000mAH का दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगा वही इस फोन के चार्जर के बारे मे बात करे तो वो भी 45W का मिल रहा है जो इस फोन को जल्द से जल्द चार्ज करने मे बहुत मदत करेगा।
वही अगर इस फोन Samsung S24 Ultra cable के बारे मे बात करे तो TYPE-C देखने को मिलेगी।
Samsung Galaxy S24 Ultra Display

दोस्तों मोबाईल का डिस्प्ले बहुत ही बहरीन तरीके से डिजाइन किया गया है जो की Samsung के ग्राहको को बहुत की पसंद आ रहा है। अगर बात करे साइज़ की तो 6.8 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जिसका Display Resolution 1440×3088 मौजूद रहेगा। LTPO Display मे Low-Temperature Polycrystyle Oxide Technology बताई गई है। और वही साथ मे इस फोन मे 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाएगा।
Samsung Galaxy S24 Ultra Processor
इस फोन मे को अलग अलग वेरियंट के साथ लॉंच करने का प्लान चल रहा है। वही अगर हम Samsung S24 Ultra Processor के बारे मे बात करे तो Snapdragon 8 Gen 3 processor का बहुत ही तगड़ा प्रोसेसिंग इस्तेमाल हुआ है और ऐसा माना जा रहा है की यह फोन Samsung S24 Ultra iPhone को टक्कर देने मे सामने आ सकती है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Specifications
Components | Specifications |
Display | 6.8- Inch (1440×3088) |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 processor |
Front Camera | 12MP |
Rear Camera | 200MP + 50MP + 10MP |
RAM | 8 GB |
Storage | 128 GB |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Operating system | Android 13 |
Price | ₹ 1,32,990 /– (Dynamic price as per variant) |
Samsung S24 Ultra price in India
Samsung के इस मोबाईल की कीमत दूसरे मोबाईल से ज्यादा है । इस मोबाईल की किमत अभी ₹ 1,19,990 बताई जा रही है लेकिन यह प्राइस बढ़ सकती । यह Price ₹ 1,32,990 तक जा सकती है।

Samsung S24 Ultra Launch Date in India
Samsung का यह मोबाईल डाइनैमिक फीचर्स के साथ जल्द जारी किया जाएगा। मार्केट के खबरों के मुताबिक यह मोबाईल 17 जनवरी को 2024 को रिलीज कर दिया जाएगा ।
Conclusion ( निष्कर्ष )
दोस्तो इस आर्टिकल के मधायम से हमने आपको से Samsung S24 Ultra Launch Date in India जुड़ी तमाम बातो की जानकारिया साझा किया है। और साथ मे ही आपको इस फोन के फीचर, बैटरी, कैमरा, प्रॉसेसर, लॉंच डेट और कीमत समेत तमाम चीज़ों के बारे मे बताया है। इसके अलावा आप अपने किसी करीबी से भी इसके बारे मे राय विमर्श जरूर करे। दोस्तो अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तो, परिवार और करीबी लोगो के साथ साझा करे और हमे सपोर्ट करे ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहे। टेक्नालजी जगत के ऐसे ही नए और इंट्रेस्टिंग पोस्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे, मिलते हैं किसी और पोस्ट मे ख्याल रखे। धन्यवाद!