Samsung Galaxy F15 5G: 6000mAH की धाकड़ बैटरी के साथ Samsung लॉंच करने वाला है अबतक का सबसे सस्ता 5G फोन

Atif Hashmi
7 Min Read
Samsung Galaxy F15 5G

Samsung Galaxy F15 5G full specifications: Samsung के मोबाइल हमेशा से ही अपने जबरजस्त लूक और अपने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए लाजवाब रहा है। जब की Samsung की बात आती है तो इसकी कैमरा क्वालिटी के साथ साथ इसका बैटरी बैकप भी जबरजस्त होता है। ऐसे मे सैमसंग अब फिर से लेकर आ रहा है अपना नया 5G जो की सैमसंग के ब्रांड मे ये अबतक का सबसे सस्ता 5G फोन होने वाला है।

हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy F15 full specifications जिसमे हम Samsung Galaxy F15 से जुड़ी हुई तमाम बातो पर विस्तार से बात करेंगे जिसमे Samsung Galaxy F15 5G camera, Samsung Galaxy F15 5G display, Samsung Galaxy F15 5G battery, Samsung Galaxy F15 5G full specifications. तो आइये इन सारे पॉइंट्स को एक एक करके देखते हैं।

Samsung Galaxy F15 5G Camera

सैमसंग का कैमरा तो हमेशा कबीले तारीफ रहा है, वो चाहते S24 Utra हो या फिर कोई भी सेट हो सैमसंग फोन की खूबी मे से उसका एक बेहतरीन खूबी इसके धांशू कैमरा का है। अगर हम बात करे इसके कैमरा के बारे मे तो इसके Samsung Galaxy F15 5G Rear Camera मे 3 कैमरा दिया गया है जो 50 MP + 13 MP + 2 MP का जबरजस्त Wide Angel Lense के साथ आएगा। वही Samsung Galaxy F15 5G Front Camera देखा जाए तो 16MP का Wide Angel Lense के साथ दिया गया है। इस फोन के सेल्फी कैमरे से 1080p@3 0fps की वीडियो रिकोडिंग बड़े ही आसानी से किया जा सकती है।

Samsung Galaxy F15 5G Camera
Samsung Galaxy F15 5G Camera

Samsung Galaxy F15 5G Display

Samsung Galaxy F15 5G Display कि बात करे तो यह भी आमतौर पर android मोबाइल के जैसे ही 6.67 इंच का लम्बा और बड़ा PLS LCD दिया है जो इसकी खूबसूरती को चार चाँद लगाता है। इस 5G Phone कि resolution कि बात करे तो 1080x2408px रेजोल्यूशन और 396ppi की धाकड़ पिक्सेल डेंसिटी मौजूद है। यह Samsung Galaxy F15 5G फोन का डिस्प्ले पंच होल टाइप डिस्प्ले के के साथ आता है वही इसमे 800 निट्स का शानदार पीक ब्राइटनेस मौजूद है। सैमसंग के इस 5G फोन मे 120Hz की सुपर रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है।

Samsung Galaxy F15 5G Battery And Charger

सैमसंग के इस 5g फोन कि बैटरी कि चर्चा बहुत ही जोरों शोरों पर है क्यूकी इस फोन मे 6000mAh वाली बैटरी लगाया है जो कि फोन कि बैटरी बैकप बिलकुल ही कमाल का बना कर रखेगा। यह 5g smartphone लिथियम पोलिमर की धाकड़ बैटरी फोन में देखने को मिलेगी। अगर हम इस फोन के USB-Type कि बात करे तो वही Type-C ही होने वाला है। इस स्मार्टफोन कि चार्जिंग के लिए 25W का फास्ट चार्जर दिया जाता है जिससे 0% से 100% फुल चार्ज होने में मात्र 80 मिनट का समय लगेगा।

Samsung Galaxy F15 5G Specifications
Samsung Galaxy F15 5G Specifications

Samsung Galaxy F15 5G Specifications

इस फोन कि स्पीड और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाए रखने के लिए 6GB RAM और 128GB Storage दिया है जो कि आपके इस फोन को चलने मे काफी स्मूथनेस प्रदान करेगी। वही इस फोन मे एक स्लॉट मेमोरी कार्ड के लिए भी दिया है जिसमे आप अपने 1TB का भी उपयोग कर सकते हैं। बाकी के सारे डीटेल नीचे दिये गए टेबल के द्वारा समझिए:-

ComponentsSpecifications 
Model NameSamsung Galaxy F15
Display 6.7 inches PLS LCD
Processor Exynos, Octa Core Processor
Front Camera 16 MP Wide Angle
Rear Camera 50 MP Wide Angle + 12 MP Ultra-Wide + 2 MP Macro
RAM 6GB
Storage 128GB
Battery Capacity 6000 mAh 
Expected Price  ₹. 15,990 /-
Expected Launch Date 17 अप्रैल 2024

Samsung Galaxy F15 5G Launch Date in India

भारत मे इस फोन के लॉंच होने कि लगातार खबरे आ रही हैं लेकिन एक पुख्ता डेट सामने नहीं आ रहा है। मशहूर वेबसाइट smartprix के अनुसार Samsung Galaxy F15 5G फोन भारत में 17 अप्रैल 2024 में लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy F15 5G Price in India

बताया जा रहा है यह फोन सैमसंग के द्वारा के सबसे ही ज्यादा यूसर बजेट फोन होने वाला है जिसकी कीमत भारतीय बाज़ार मे ₹15,990 तक रह सकती है

Conclusion (निष्कर्ष)

इस आर्टिकल के मधायम से हमने आपको से Samsung Galaxy F15 5G से जुड़ी तमाम बाते जैसे Camera, Display, Battery Life और इसके Processor की जानकारिया साझा किया है। और साथ मे ही आपको इस फोन के तगड़े android फोन के specifications, Samsung Galaxy F15 5G Launch Date in India और Samsung Galaxy F15 5G Price in India समेत तमाम चीज़ों के बारे मे बताया है। दोस्तो अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तो, परिवार और करीबी लोगो के साथ साझा करे और हमे सपोर्ट करे ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहे। टेक्नालजी जगत के ऐसे ही नए और इंट्रेस्टिंग पोस्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे, मिलते हैं किसी और पोस्ट मे ख्याल रखे। धन्यवाद!

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment