Salar Box Office Collection: 500+ करोड़ के worldwide कलेक्शन के साथ Salar ने तोड़ा KGF, Pathaan, Animal का रिकॉर्ड।

Atif Hashmi
6 Min Read
Salar-Movie-Box-Office-Collection Day 1

Salar Movie Box Office Collection : सालार के रिलीज़ होते ही इसकी जबरजस्त तूफान देखने को मिला और इस फिल्म ने सारी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा के रख दिया। आज के इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे Salar फिल्म से जुड़ी  Salar Movie Box Office Collection के बारे मे।

वैसे तो प्रभास  की फिल्मे किसी की मोहताज की कमी नही है लेकिन पिछले कुछ सालो मे प्रभास की फिल्मे भी बहुत बुरी तरह से पिटी है यही कारण था की पूरे साउथ इंडस्ट्री को इस फिल्म salar का बहुत ही बेसबरी से इंतजार था। सबका यही अनुमान था की Prabhas की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी और यही हुआ फिल्म ने पहले दिन मे ही रेकॉर्ड तोड़ कमाई और बहुत से बड़ी फिल्मों के फ़र्स्ट डे ओपेनिंग का रेकॉर्ड तोड़ पहले पर काबिज हो गया।

एक जरूरी बात:  इस लेख मे आपको फिल्म से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीन या कहानी का कोई रिवील नही दिया गया है।

Salar-Movie-Box-Office-Collection-day1
Salar Movie Box Office Collection

Salar Movie Box Office Collection

शुक्रवार, 22th December 2023 रिलीज़ हुई Salar: Part 1 Ceasfire पूरे फिल्मी जगत के लिए मोस्ट वेटेड फिल्म रही। और इसने पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ ओपेनिंग कर डाली। सालार ने KGF, Pathan, Animal जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ worldwide मे 178.3 करोड़ का विशाल कलेक्शन पहले दिन ही कर डाले।
India मे ओपेनिंग की बात करे तो 95 करोड़ रहा जिसमे सबसे ज्यादा टेलगु वर्जन से कमाए और बाकी के
लैंग्वेज मे भी शानदार कमाई की। अगर बिना ओवरसीज की बात करे तो Salar ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड 95 करोड़ कमाए। वही अगर बात करे first week collection of Salar की तो यह फिल्म अभी तक रिकॉर्ड तोड़ 310.50 करोड़ की जबरजस्त कमाई कर चुका है।

Salar Movie Box Office Collection Day 1

बॉलीवुड खबरों के मुताबिक पहला दिन Salar movie ने रिकॉर्ड तोड़ 95 करोड़ की कमाई की।

Salar Movie Box Office Collection Day 2

बॉलीवुड खबरों के मुताबिक दुसरा दिन Salar movie ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ की कमाई की।

Salar Movie Box Office Collection Day 3

बॉलीवुड खबरों के मुताबिक तीसरा दिन Salar movie ने बॉक्स ऑफिस पर 64 करोड़ की कमाई की।

Salar Movie Box Office Collection Day 4

बॉलीवुड खबरों के मुताबिक चौथा दिन Salar movie ने बॉक्स ऑफिस पर 42.5 करोड़ की कमाई की

Salar Movie Box Office Collection Day 5

बॉलीवुड खबरों के मुताबिक पांचवा दिन Salar movie ने बॉक्स ऑफिस पर 23.5 करोड़ की कमाई की

Salar Movie Box Office Collection Day 6

बॉलीवुड खबरों के मुताबिक छटे दिन Salar movie ने बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ की कमाई की

Salar Movie Box Office Collection Day 7

बॉलीवुड खबरों के मुताबिक सातवे दिन Salar movie ने बॉक्स ऑफिस पर 13.5 करोड़ की कमाई की

First Week Collection of Salar Movie

Day

Indian Box Office Collecction

Day 1 [Friday] 95 करोड़
Day 2 [Saturday] 55 करोड़
Day 3 [Sunday] 64 करोड़
Day 4 [Monday] 42.5 करोड़
Day 5 [Tuesday] 23.5 करोड़
Day 6 [Wednesday] 17 करोड़
Day 7 [Thursday] 13.5 करोड़
TOTAL COLLECTION : 310.50 करोड़ (7 दिन मे)

Salar Star Cast

South इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर प्रभास इस फिल्म मे मुख्य किरदार की भूमिका मे नज़र आ रहे हैं वही एक्ट्रेस की बात की जाए फिल्म मे   तो श्रुति हसन और मीनाक्षी चौधरी का रोल बेहद ही सराहनीय है। पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू ने भी अहम रोल प्ले किया है।

Salar-Movie-Box-Office-Collection-cast
Salar Movie Box Office Collection

Salar Director

होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित तथा साउथ इंडस्ट्री के बहुत ही जाने माने डायरेक्टर प्रशांत नील ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। प्रशांत अक्सर ऐसे ही फिल्मों बनाने के लिए जाने जाते है वो चाहे KGF chapter 1 हो या फिर KGF Chapter 2 हो वो परदे पर धमाल ही मचाती है और ठीक वैसा ही Salar Part 1 सीeasfire में भी देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि फिल्म इतने बड़े पैमाने पर सफलपुर्वक चल रही है। और फिल्म की डायरेक्टर ने इस फिल्म से काफी उम्मीद लगाई थी की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी और बिल्कुल सही हुआ और पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड कमाई कर डाली 

Conclusion (निष्कर्ष)

आशा करता हूं आपको Salar Movie Box Office Collection के बारे हमने जो कुछ भी अपने आर्टिकल के माध्यम से बताए वो आपको इन्फोर्मेटिव लगा होगा। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी हुई आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे । मिलते हैं किसी और पोस्ट मे तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए । धन्यवाद।

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment