Redmi Note 13 Pro Plus: सबकी छुट्टी करने आ गया Redmi का यह नया 5G फोन, यहाँ देखे इसके तगड़ा फीचर्स और धांसू कैमरा

Pawan Arya
7 Min Read

Redmi Note 13 Pro Plus: अगर आप और आपके दोस्त Xiaomi स्मार्टफोन के दीवाने हैं| तो ये जानकारी आपके लिए है| दोस्तो आज हम आपके लिए लाये हैं Redmi सिरीज़ का upcoming स्मार्ट फोन। आज के इस आर्टिकल मे हम इस स्मार्ट फोन से जुड़ी तमाम बातो को डिटेल्स मे समझेंगे वही इसके सारे फीचर्स कैमरा, बैटरी, प्रॉसेसर, स्टोरेज समेत सारी चीजो को बिस्तार से जानेंगे साथ मे इस फोन के लॉंच डेट और भारतीय बाज़ार मे इसकी कीमत के बारे मे जानने की कोसिस करेंगे।

Redmi Note 13 Pro Plus Display

अगर हम बात करे इस फोन REDMI NOTE 13  PRO PLUS के डिस्प्ले के बारे मे तो इसके स्क्रीन की साइज़ तकरीबन 6.7 इंच का Curved Amoled Screen देखने को मिल जाएगा वही और 1.5k resolution भी इस डिस्प्ले मे मौजूद है और इस स्मार्टफोन मे 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जो की बाकी फोन्स के मुक़ाबले बेहतरीन व्युइंग एक्सपिरियन्स देखने को मिलेगा।

Redmi-Note-13-Pro-Plus-display

Redmi Note 13 Pro Plus Battery

अगर हम इस फोन के बैटरी के बारे मे बात करे तो इसमे 120W के फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAH की बैटरी देखने को मिल जाएगी. जो type-C सपोर्ट करता है। । वही अगर हम बात करे इसके 120W का चार्जर इसको चार्ज  करने की समय को यह मात्र 20 मिनट से 25 मिनट के बीच मे इस फोन को 0% से लेके 100% कर देता है।

Redmi Note 13 Pro Plus Camera

अक्सर हम रेडमी का फोन उसके कैमरा के लिए काफी मशहूर और प्रसिद्ध माना जाता है। साथ मे रेडमी नोट सिरीज़ के सारे मॉडल उसके बहतरीन कैमरा के लिए आज भी मार्केट मे बहुत ही लोकप्रिय माना जाता है।
Redmi Note 13 Pro Plus camera की बात करे तो इसमे स्पेशल CAMERA के रूप मे 200 MEGA PIXELS IOS रियर  CAMERA दिया जा रहा है। साथ मे फ्रंट कैमरा की बात करे तो वो भी 16MP का का ultra wide angle मौजूद है। जो की किसी भी प्रकार के HD फोटो और विडियो रिकॉर्डिंग करने मे मदत करेगा।

Redmi-Note-13-Pro-Plus-camera

Redmi Note 13 Pro Plus Processor

इस फोन को चीनी मार्केट मे अलग अलग वेरिएंट मे लॉंच किया गया है जिसमे 12GB RAM के साथ 256GB का स्टोरेज मौजूद है, वही इसके दूसरे वेरिएंट मे 16GB के साथ 512 GB का विशाल स्टोरेज दिया गया है। 

Redmi Note 13 Pro Plus Launch Date in India

यह स्मार्ट फोन चाइना के मार्केट मे कुछ महीने पहले ही आम लोगो के लिए लॉंच कर दिया गया है जिसका बहुत ही पॉज़िटिव रेस्पान्स मिल रहा है। इसी को देखते हुए Xiaomi कंपनी ने यह फैसला किया है की यह फोन  भारत मे सुपरपावर सुपरनोट के नाम से जाना जायेगा। और कंपनी के मुताबिक इस फोन को भारतीय बाज़ार मे 4th जनवरी 2024 को लांच कर दिया जाएगा ।  ये एक मिड रेंज 5G Smartphone होगा । कंपनी का दावा है की ये स्मार्टफोन (REDMI NOTE 13  PRO PLUS)  महंगे स्मार्टफोन को टक्कर देगा जिसको रेडमी कस्टमरो को बेसब्री से इंतज़ार है।

Redmi Note 13 Pro Plus Price in India

खबरों के मुताबिक यह फोन चाइना मे अलग अलग वेरियंट के साथ अलग कीमत पर लॉंच हुआ जिसमे 1499 चीनी युवान से लेकर 1999 चीनी युआन तक है। वही इसकी तुलना भारतीय बाज़ारो से की जाये तो ऐसा माना जा रहा है की इसकी मार्केट कीमत 25,000/- से लेकर 30,000/- के बीच मे तय की जा सकती है।

Conclusion ( निष्कर्ष )

दोस्तो इस आर्टिकल के मधायम से हमने आपको Redmi Note 13 Pro Plus से जुड़ी तमाम बातो की जानकारिया साझा किया है। और साथ मे ही आपको इस फोन के फीचर, बैटरी, कैमरा, प्रॉसेसर, लॉंच डेट और कीमत  समेत तमाम चीज़ों के बारे मे बताया है।  इसके अलावा आप अपने किसी करीबी से भी इसके बारे मे राय विमर्श जरूर करे। दोस्तो अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तो, परिवार और करीबी लोगो के साथ साझा करे और हमे सपोर्ट करे ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहे। टेक्नालजी जगत के ऐसे ही नए और इंट्रेस्टिंग पोस्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे, मिलते हैं किसी और पोस्ट मे ख्याल रखे।

Share This Article
Hello friends myself Pawan Arya I'm a content writer we will provide you the right information in our blog, so please follow us for more blogs like this Thanks for visiting our post.
Leave a comment