POCO M6 5G Smartphone: अब मात्र 10 हज़ार में घर लाएँ POCO का ये बेहतरीन 5G फोन, जाने इसके खाशियत..

Pawan Arya
5 Min Read
मात्र 10 हज़ार में घर लाएँ ये 5G smartphone

POCO M6 5G smartphones: 5G smartphones की बात करे तो देखा गया है की 5G smartphones के कीमत की शुरुआत 12,500 /- से ज्यादा से ही होती है लेकिन POCO कंपनी ने बाकी सारी कंपनियों को धूल चटाते हुए सबसे आगे बढ़कर कम बजट वाले customers को खुश कर दिया है। आइए जानते हैं कौन सा है ये फोन और क्या होने वाला है इस फोन में खास।

मात्र 10 हज़ार में घर लाएँ ये 5G smartphone
POCO M6 5G smartphone

POCO M6 5G smartphones Camera

बात करें इस फोन के Camera की तो देखा गया है की इस फोन में 2 Camera है बात करें पहले Camera की तो 50MP का एक Wide Angle Primary Camera और 2MP का एक Depth camera है जो काफी हद तक सही फोटो निकलता है।

मात्र 10 हज़ार में घर लाएँ ये 5G smartphone
POCO M6 5G

ये फोन 8150×6150 पीक्सेल्स इमेज रेसोल्यूशन तक पे फोटोज निकाल सकता है । इस फोन में HDR मोड सहित Face detection, Touch to focus और 10x तक digital zooming के साथ-साथ बाकी कई फीचर्स हैं। इस फोन के फ्रंट में 8 MP का Wide angle, primary Camera लगा हुआ है जो एक नॉर्मल फ्रंट Camera माना जा सकता है।

Components

Specifications 

Model NamePOCO M6 5G
Processor Octa core Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
Front Camera 8MP Wide angle, primary Camera
Rear Camera 50 MP Wide Angle Primary Camera+2MP,Depth Camera
RAM 4 GB
Storage 128 GB
Battery Capacity 5000mAh 
Price 9,499/-

POCO M6 5G Display

POCO M6 5G Smartphone में HD+ का LCD Display लगा हुआ है जो की एक नॉर्मल डिस्प्ले है। इस फोन के डिस्प्ले के साइज़ की बात करें तो इस फोन का डिस्प्ले 6.74 inches का है जो काफी शानदार बड़ा display है।

मात्र 10 हज़ार में घर लाएँ ये 5G smartphone
POCO M6 5G smartphones

 फोन के display रेसोल्यूशन की बात करें तो इस फोन के डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1080×2460 pixels है। ये फोन Corning Gorilla Glass v3 से सुरक्षित है। इस फोन का Screen to body ratio 85.35% है और ये फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

POCO M6 5G Battery

POCO कंपनी के सभी phones मे ज़्यादातर 5000 mAh की battery लगी होती है वैसे ही दूसरे POCO smartphones की तरह POCO M6 5G में भी 5000 की बैटरि लगी हुई है जो ज्यादा समय तक टिकी रहती है। ये फोन 18W के Type-c चार्जर के साथ चार्ज होता है जो बहुत जल्दी ही इस फोन को 100% तक चार्ज कर देता है।

 

POCO M6 5G Processor

 इस फोन के processor की बात करें तो इस फोन में Octa core का Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 processor लगा हुआ है जो फोन को तेज़ काम करने करने में और हैवि यूज में काफी हद तक मदद करता है।
POCO M6 5G smartphone 4GB RAM और 128GB internal storage के साथ आता है जो की नॉर्मल storage माना जा सकता है और ये फोन 64bit के architecture पे काम करता है।

मात्र 10 हज़ार में घर लाएँ ये 5G smartphone
POCO M6 5G smartphone

POCO M6 5G smartphones Price इन India

POCO M6 5G smartphone के कीमत की बात करें तो यह फ़ोन चीनी बाजार में 625 युवान यानि की 7,249 रुपये  में लांच हुआ था लेकिन भारत  में इस फोन की कीमत मात्र 9,499/ हैं

Conclusion ( निष्कर्ष )

दोस्तो इस आर्टिकल के मधायम से हमने आपको POCO M6 5G smartphone से जुड़ी तमाम बातो की जानकारिया साझा की हैं। और साथ मे ही आपको इस फोन के फीचर, बैटरी, कैमरा, प्रॉसेसर और कीमत समेत तमाम चीज़ों के बारे मे बताया है। दोस्तो अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तो, परिवार और करीबी लोगो के साथ शेयर जरूर करे। टेक्नालजी जगत के ऐसे ही नए और इंट्रेस्टिंग पोस्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे, मिलते हैं किसी और पोस्ट में,धन्यवाद!

Share This Article
Hello friends myself Pawan Arya I'm a content writer we will provide you the right information in our blog, so please follow us for more blogs like this Thanks for visiting our post.
Leave a comment