OPPO A59 5G Features and Price in India: लॉंच हुआ बेहद की कम कीमत वाला OPPO का नया 5G फोन, देखे इसके शानदार फीचर्स और कीमत..

Atif Hashmi
6 Min Read

OPPO A59 5G Full Specifications and Price in India: दोस्तो अगर आप OPPO स्मार्टफोन के दीवाने है तो ये जानकारी आपके लिए हम आज बताने जा रहे है।  OPPO स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने यूजर्स के लिए Launch कर दिया है एक और धासू स्मार्टफोन जिसके बारे मे हम इस आर्टिकल ले माध्याम से इस फोन की सारी specification को विस्तार से समझेंगे। यह कंपनी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहा है। OPPO के A सीरीज में OPPO A59 5G भारतीय बाजार में दस्तक दे चुका है। आज के इस लेख में हम आपको OPPO A59 5G Full Specifications and Price in India  स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम जानकारी साझा करेंगे।

Table of Contents

OPPO A59 5G camera ( कैमरा )

OPPO-A59-5G-Features-and-camera
- OPPO A59 5G Features and Price in India

आपको इस फोन मे OPPO के द्वारा 13 MP + 2 MP का Wide Angle Primary Camera  और LED Flashlight को शामिल किया है। प्राइमरी कैमरे से 1080p @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। OPPO के इस नए फोन में आपको कैमरा क्वालिटी भी अच्छा खासा मिल जायेगा। और तो और वहीं आगे की ओर सेल्फी के लिए 8MP का Wide Angle Camera मिल रहा है। सेल्फी कैमरे के द्वारा HD में वीडियो रिकोर्डिंग कर पाएंगे।

OPPO A59 5G Display ( डिस्प्ले )

OPPO A59 5G Features and Display
- OPPO A59 5G Features and Price in India

अगर हम बात करे इस फोन के Display के बारे मे तो कंपनी द्वारा पेश किया गया OPPO A59 5G स्मार्टफोन का डिस्प्ले स्क्रीन काफी अच्छा दिया गया है। इस फोन में 6.56 इंच का बड़े साइज में IPS LCD डिस्पले स्क्रीन मिल रहा है।साथ ही साथ resolution 720×1612 और Pixel Density (269 ppi) का दिया गया है।स्क्रीन Brightness इस फोन में 580 Nits का दिया गया है। इसके अलावा 90 Hz का रिफ्रेशरेट भी मिल रहा है। इस फीचर से स्मार्टफोन को Smooth चला पाएंगे और पंच-होल डिस्पले भी शामिल है।

OPPO A59 5G Battery & Charger (बैटरी & चार्जर )

OPPO A59 5G Features and Battery
- OPPO A59 5G Features and Price in India

दोस्तो अगर बात करे इस स्मार्टफोन का बैटरी & चार्जर के बारे मे तो OPPO के इस नए स्मार्टफोन में बैटरी लाइफ काफी शानदार दिया गया है। इस फोन में 5000 mAh का बड़ा बैटरी मौजूद है। और साथ मे चार्जिंग के लिए 33W का सुपर फास्ट चार्जर भी दिया गया है। USB Type-C पोर्ट के साथ इस मोबाइल को 0% से लेकर 100% तक चार्ज होने में लगभग 55 से 60 मिनट का समय लगता है। पूरा चार्ज होने पर 16 घंटे तक वीडियो देख सकत है। और लगातार 7 घंटे तक गेम भी खेल सकते हैं।

OPPO A59 5G Full Specifications and Price in India

यह स्मार्टफोन 22 दिसंबर 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने अपने OPPO India X हैंडल पर टीचर शेयर करते हुए ये जानकारी दी है। की OPPO A59 5G 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो गया था। क्रिसमस के मौके पर इस फान को खरीद कर अपने इस जाने वाले साल को यादगार बना सकते हैं।

Components

Specifications 

Model NameOPPO A59 
Display 6.56- Inch (720 x 1612) 
Processor Octa Core
Front Camera 8MP
Rear Camera 13MP + 2MP
RAM 4 GB
Storage 128 GB
Battery Capacity 5000 mAh 
Estimated Price 40,000-50,000 /- 
(Dynamic price as per variant) 

अगर बात करे इस स्मार्टफोन का कीमत के बारे मे तो कंपनी ने काफी अच्छे बजट में भारतीय मार्केट में पेश किया है। इस फोन को आप मात्र 14,999 रुपए में 25 दिसंबर 2023 से अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर कर सकते हैं |

Conclusion ( निष्कर्ष )

दोस्तो इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको OPPO A59 5G Full Specifications and Price in India से जुड़ी तमाम बातो की जानकारिया साझा किया है। और साथ मे ही आपको इस फोन के फीचर, बैटरी, कैमरा, प्रॉसेसर, लॉंच डेट और कीमत  समेत तमाम चीज़ों के बारे मे बताया है।   दोस्तो अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तो, परिवार और करीबी लोगो के साथ साझा करे। टेक्नालजी जगत के ऐसे ही नए और इंट्रेस्टिंग पोस्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे, मिलते हैं किसी और पोस्ट मे, ख्याल रखे। धन्यवाद!

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment