OnePlus 12R Launch Date in India: आइए दोस्तो आज के हमारे इस आर्टिकल में हम जानेंगे भारत में लॉंच होने वाले OnePlus कंपनी के नए फोन OnePlus 12R के बारे मे जो भारतीय बाजारो में आने वाले समय में धमाल मचाने वाला है। जैसा कि आप जानते हैं OnePlus ने मोबाइल फोन के मार्केट में भारत में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है,OnePlus ने पहले ही अपने जबरजस्त फोन्स से ग्राहकों का दिल जीता है और और एक बार फिर ग्राहकों को खुश करने के लिए एक नया मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रहा है।
OnePlus 12R Display
OnePlus 12R स्मार्टफोन में 1240 x 2772 resolution वाली 6.74inch की full HD + Display मिल सकती है।ये फोन कार्निंग गोर्रील्लाग्लास वीक्टस 2 से सुरक्षित रहेगा। सूत्रों के अनुसार यह OLED पैनल वाली स्क्रीन होगी जो की 120Hz रिफ्रेश रेट पर रन करेगी। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है।
OnePlus 12R Camera
कैमेरे के मामले मे तो ऐसा माना जाता है की IPHONE को टक्कर देने की बात होती है OnePlus के फोन्स मे । OnePlus फोन्स के कैमरा सेटअप में हमेशा कुछ विशेष बात होती है, और OnePlus 12R भी इसमें किसी को हैरान करने वाले यूनिक कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमे 3 कैमेरे हो सकते हैं 50MP मेन कैमरा 8MP अल्ट्रावाइड 2MP मैक्रो कैमरा जिससे 4K @ 30 fps UHDविडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकेगा कैमेरा तथा फ्रंट कैमेरे मे 16MP का देखने को मिल सकता है और यह शायद मंटीपलसेंसर, नाइट मोड, और वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आ सकता है।

OnePlus 12R Battery
OnePlus 12R में शक्तिशाली बैटरी हो सकती है जो कि 5500mAh की हो सकती है।इस फोन मे 100W का फास्ट चार्जिंग मिलेगा जिसमें तकनीक का समर्थन हो सकता है। इससे कस्टमर्स फ़ोन को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं बिना चिंता किए।
OnePlus 12R Processor
Precessor की बात करें तो OnePlus के 12R मे Snapdragon 8 Gen 2 processor हो सकता है जो कि फोन के तेज़ काम करने मे मदद करेगा , जिसे बिना रुके लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।ये फोन 8GB RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी तथा 12GB RAM और 256GB इंटरनल मेमोरी के साथ देखने को मिल सकता है।

OnePlus 12R Launch Date in India
सूत्रों कि माने तो ये खबर सुनने मे मिल रही है कि इस फोन को नए साल के पहले माह के अंतिम सप्ताह यानि की 23 JANUARY 2024 को लॉंच किया जा सकता है।जबकि कंपनी ने इस फोन को CHINA में साल के अंतिम माह के पहले सप्ताह यानि की 5 December 2023 को ही लॉंच कर दिया था।
Components | Specifications |
Model Name | OnePlus 12R |
Display | 6.74- Inch (1240 x 2772) |
Processor | Snapdragon 8 Gen 2 |
Front Camera | 16MP |
Rear Camera | 50MP + 8MP + 2MP |
RAM | 8 GB |
Storage | 128 GB |
Battery Capacity | 5500 mAh |
Estimated Price | 40,000-50,000 /- (Dynamic price as per variant) |
OnePlus 12R Launch Price in India
यह फ़ोन चीनी बाजार में 4,299 युवान में लांच हुआ जिसमे 4 वेरिएंट को लांच किया गया। इसके अनुसार बताया जा रहा है की OnePlus 12R की कीमत भारत मे 40000/ से 50000/ रुपये के आस पास तक हो सकता है।
Conclusion ( निष्कर्ष )
दोस्तो इस आर्टिकल के मधायम से हमने आपको OnePlus 12 Launch Price in India से जुड़ी तमाम बातो की जानकारिया साझा किया है। और साथ मे ही आपको इस फोन के फीचर, बैटरी, कैमरा, प्रॉसेसर, लॉंच डेट और कीमत समेत तमाम चीज़ों के बारे मे बताया है। दोस्तो अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तो, परिवार और करीबी लोगो के साथ साझा करे। टेक्नालजी जगत के ऐसे ही नए और इंट्रेस्टिंग पोस्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे, मिलते हैं किसी और पोस्ट मे, ख्याल रखे। धन्यवाद!