अब पाइए OLA के किसी भी ई-स्कूटर पर ₹25000 तक की भारी छूट, जल्दी करिए ऑफर सीमित समय के लिए है..

Atif Hashmi
4 Min Read
Ola Scooter Discount Price

Ola Scooter Discount Price: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का तो जैसे एक अलग ही रेवोलुशन शुरू हो गया है। जिसे देखो वह एलेक्ट्रिक-स्कूटर की ही बात करता है। इसी दौरान OLA e-Scooter कंपनी ने अपने सारे स्कूटर पर 25,000 रूपये तक का बड़ा डिस्काउंट का ऐलान किया है। OLA के स्कूटर भारत में अपने दमदार लूक और बेहतर बैटरी रेंज के लिए काफी मशहूर है। इस स्कूटर की लोकप्रियता नौजवानों में बहुत ज्यादा देखने को मिली है यही कारण है कि OLA ने अपने ग्राहकों को साल के दूसरे महीने में ही ₹25000 का भारी मात्रा में डिस्काउंट देकर यह जाहिर कर दिया है कि अगर आप e-scooter लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे बेहतरीन समय है।

इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं Ola Scooter Discount Price के बारे में जिसमें Ola कंपनी ने अपने स्कूटर के सभी ग्राहकों को ₹25000 का भारी डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। आइये इस डिस्काउंट से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातों को विस्तार से जानते हैं और समझते हैं।

₹25000 तक का भारी डिस्काउंट(Ola Scooter Discount Price)

OLA ई-स्कूटर कंपनी भारत में अपने दमदार लूक और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय और मशहूर है। ऐसे में कंपनी ने अपने ग्राहकों को ₹25000 का भारी डिस्काउंट देने का ऐलान कर के ये साबित कर दिया है वो भारत मे अपनी ई-स्कूटर का दबदबा बिलकुल ही कायम कर चुकू है। इस खबर को सुनने के बाद से ग्राहकों में काफी उत्साह और खुशी देखने को मिली है। ओला कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए ये ऐलान किया है। अगर आप भी स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो इस समय ओला की किसी भी स्कूटर पर आसानी से आप ₹25000 तक का अच्छा डिस्काउंट पा सकते हैं।

Ola Scooter Discount Price
Ola Scooter Discount Price

केवल फरवरी तक ही रहेगा ऑफर

ओला कंपनी का मानना है कि यह ऑफर एक सीमित समय के लिए ही दिया जाएगा ऐसे में अगर आप एक ग्राहक हैं और इन दिनो ई-स्कूटर का आप लेने का प्लान कर रहे हैं तो इससे बढ़िया और सही समय नहीं हो सकता है। क्यूकी OLA ने ये डिस्काउंट ऐलान करने के बाद ये भी घोषणा कर दिया है की यह जो डिस्काउंट है वो केवल इसी महीने यानि फरवरी तक ही लागू रहेगा। फिर उसके बाद OLA के ई-स्कूटर फिर पुराने वाले प्राइस मे बिकने चालू हो जाएंगे।
उपयोगी खबर:  इलेक्ट्रिक कारो के कीमत मे हुआ भारी गिरावट, अपने पसंदीदा कार खरीदने का यही है सबसे बढ़िया मौका..

जनवरी में क्या रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

साल 2024 ओला स्कूटर के लिए काफी ग्रोथ वाला साल साबित हो रहा है। साल के पहले महीने में ही कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की है। VAHAN पोर्टल के मुताबिक ओला ने साल के पहले महीने जनवरी में ही 31000 स्कूटर बेच कर रेकॉर्ड कायम किया है।

Ola Scooter Discount Price
Ola Scooter Discount Price

Old Price vs After Discount Price

भारत में OLA की ई-स्कूटर की रकम तकरीबन 1 लाख के आसपास ही होता है। ऐसे में इस स्कूटर की डिमांड युवा लड़को में बहुत ही ज्यादा मात्रा मे देखने को मिला है। सबको इसके लूक ने दीवाना बना के रखा है। आइये इसके पुराने और नए प्राइस को एक तबले के द्वारा बिस्तार से समझता हैं।

स्कूटर का नाम मौजूदा कीमत (₹ में) नई कीमत (₹ में)
S1 Pro 1,47,499 1,29,999
S1 Air 1,19,999 1,04,999
S1 X (4kwh) 1,09,999 1,09,999
S1 X+ (3kwh) 1,09,999 84,999
S1 X (3kwh) 89,999 89,999
S1 X (2kwh) 79,999 79,999

Conclusion (निष्कर्ष)

आशा करते हैं, आप सभी को Ola Scooter Discount Price से संबंधित जो भी जानकारी लेनी होगी, वो सारी चीजे लगभग जान चुके होंगे। ऐसे ही automobiles से संबन्धित जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए और अपने दोस्तों को यह जानकारी जरूर साझा करें। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए।

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment