Nothing Phone 2A: Nothing फोन उड़ाने वाला है सबके होश! लॉंच करने वाला है ये नया फोन

Pawan Arya
5 Min Read
Nothing Phone 2A

Nothing Phone 2A आज हम आप को बताने वाले हैं Nothing फोन कंपनी के बारे में इस कंपनी के फोन्स भारत में कुछ ही साल पहले आए हैं और आते हि इओस फोन ने भारत में अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली है और आज हम बतायंगे इसी कंपनी के तरफ से लॉंच होने वाले Nothing Phone 2 के बारे में । हम आप को बताएँगे की क्या होगा इस फोन मे खास जो बना देगा इस फोन को औरों से मजेदार ।

Nothing Phone 2A
Nothing Phone 2A

Nothing Phone 2A Camera

Nothing phone के तरफ से अभी तक सिर्फ एक या दो ही फोन लॉंच किया गया है लेकिन फिर भी इस फोन को काफी लोग पसंद करते हैं, बात करें इसके camera के बारे मे तो बताया जा रहा है की इस फोन में 50 MP Wide Angle Primary Camera और एक 50 MP, Ultra-Wide Angle Camera होने वाल है। Camera के स्पेशल फीचर की बात करें तो बताया जा रहा है की इस फोन में HDR मोड,Digital Zoom और Face detection के साथ-साथ बाकी अन्य भी फीचर हो सकते हैं। बात करें इस फोन के फ्रंट कमेरा की तो इस फोन के फ्रंट में एक 32MP का प्राइमरी camera होने वाला है।

Nothing Phone 2A
Nothing Phone 2A

Nothing Phone 2A Display

सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है की इस फोन में 6.7 inches का AMOLED display हो सकता है जो Indisplay Fingerprint के साथ आयेगा। इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा जो इस फोन को तेज़ काम करने मे काफी मदद करेगा। ये फोन एक Bezel-less फोन होगा जो punch-hole display फोन होगा। इस फोन के back साइड पे काफी आकर्षक lights लगे होने जो फोन आने पर या म्यूजिक बजने पर कई रंग के उजाले करेंगे।

Nothing Phone 2A
Nothing Phone 2A

Nothing Phone 2A Battery

Nothing Phone 2A के batery कैपसिटी की बात करें तो बताया जा रहा है की इस फोन में 4500mAh की बैटरि होने वाली है जो की Type-C केबल द्वारा चार्ज होगी इसका मतलब ये फोन काफी आकर्षक होने वाला है ।

Nothing Phone 2A
Nothing Phone 2A

Nothing Phone 2A Processor

 बताया जा रहा है की इस फोन मे Octa core MediaTek Dimensity 7200 MT6886 होगा जो की एक बेहतर Processor माना जाता है । गेम्स और बाकी के high uses के लिए भी बहुत शानदार होने वाला है ये फोन। Storage के बारे मे बात करें तो इस फोन में 8GB/128GB इंटरनल momory होगा । ये फोन 64 bit Architecture पर काम करेगा।

Nothing Phone 2A

Components

Specifications 

Model NameNothing Phone 2A
Processor Octa core MediaTek Dimensity 7200 MT6886
Front Camera 32MP Primary Camera
Rear Camera 50 MP Wide Angle Primary Camera+50 MP, Ultra-Wide Angle Camera 
RAM 8 GB
Storage 128 GB
Battery Capacity 4500mAh 
Price 36,990/ 

Nothing Phone 2A launch date इन India

इस फोन के लॉंच डेट की बात करें तो सूत्रों से पता चल रहा है की भारत में इस फोन को मार्च 2024 के पहले या दूसरे सप्ताह तक लॉंच कर दिया जाएगा।

Nothing Phone 2A Price इन India

इस फोन के कीमत की बात करें तो कंपनी ये दावा कर रही है की इस फोन की  कीमत भारत मे 36990 रु तक हो सकता है।

Conclusion ( निष्कर्ष )

दोस्तो इस आर्टिकल के मधायम से हमने आपको Nothing Phone 2A से जुड़ी तमाम बातो की जानकारिया साझा की हैं। और साथ मे ही आपको इस फोन के फीचर, बैटरी, कैमरा, प्रॉसेसर, लॉंच डेट और कीमत समेत तमाम चीज़ों के बारे मे बताया है। दोस्तो अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तो, परिवार और करीबी लोगो के साथ शेयर जरूर करे। टेक्नालजी जगत के ऐसे ही नए और इंट्रेस्टिंग पोस्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे, मिलते हैं किसी और पोस्ट में,धन्यवाद!

TAGGED:
Share This Article
Hello friends myself Pawan Arya I'm a content writer we will provide you the right information in our blog, so please follow us for more blogs like this Thanks for visiting our post.
Leave a comment