Mirzapur 3 OTT Release Date: लोग यह जानने के लिए बेकरार हैं कि प्राइम वीडियो की famous वेब सीरीज़ में से एक मिर्ज़ापुर का सीज़न 3 कब आएगा। फैंस पिछले साल से ही नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं। मिर्ज़ापुर एक वेब सीरीज़ है जिसने मनोरंजन की दुनिया में अपना एक अलग ही छाप छोड़ी है। पहली सीरीज़ ब्लॉकबस्टर रही थी और दूसरी उससे भी बड़ी ब्लॉकबस्टर रहा था। इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर मिर्ज़ापुर के कालीन भैया यानी एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बड़ी बात कहा है। तो आइए जानते हैं इसके तीसरे सीजन की रिलीज डेट के बारे में।
Mirzapur 3 OTT Release Date
फैंस मिर्ज़ापुर के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। कुछ सूत्रों से] पता चला है की यह सीरीज़ नवंबर 2024 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। इस सीरीज़ के पिछले दोनों सीजन काफी सफल रहे थे। पंकज त्रिपाठी ने शो में अखंडानंद त्रिपाठी का दमदार किरदार निभाया और कालीन भैया के नाम से मशहूर है। पहले सीजन में श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, विक्रांत मैसी और श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल ने दमदार एक्टिंग किया था। इसके नए सीजन की शूटिंग मिर्ज़ापुर में चल रही है।
Mirzapur Season 3 Trailer Release Date

फेंस के मन में ये बात है कि मिर्ज़ापुर 3 का ट्रेलर कब रिलीज़ होने वाला है और अभी तक इसका ट्रेलर या टीज़र नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि इसका ट्रेलर इस साल अक्टूबर तक आ सकता है और मिर्ज़ापुर 3 भी आएगा नवंबर तक लॉन्च कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि फेंस का पूरा मनोरंजन होना तय है।
Mirzapur 3 OTT Release Date Update
Mirzapur 3 वेब सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर कलाकार पंकज त्रिपाठी ने बड़ी बात कही है। प्रभात खबर से बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पार्टिसिपेंट सीजन 3 इसी साल (2024) रिलीज होने वाला है। एक्टर ने बताया कि उनकी डबिंग अभी बाकी है।
Mirzapur का साल 2018 में आया था पहला सीजन
आपको बता दें कि मिर्जापुर (Mirzapur) का पहला सीजन साल 2018 में आया था। पंकज त्रिपाठी इस सीरीज में कालीन भैया की भूमिका में नजर आ रहे हैं।जो मिर्जापुर के बाहुबली हैं। मिर्जापुर के दूसरे सीजन में आपने देखा होगा कि गुड्डू भैया और गोलू गुप्ता ने कालीन भैया के बेटे मुन्ना भईया को मार कर अपने भाई और पत्नी की मौत का बदला लिया। मगर कालीन भईया इतनी गोली खाने के बाद भी बच जाते हैं। “मिर्जापुर 3” वहीं से आगे चलेगा।
क्या है Mirzapur सीरीज़ की कहानी?

Mirzapur सीरीज दो परिवारों की कहानी पर बनी हुई है। एक ओर अखंडानंद ‘काल’ त्रिमूर्ति के समकक्ष हैं तो दूसरी ओर रमाकांत पंडित का नाम एक ईमानदार वकील के परिवार का नाम है। काली भैया के सीज़न 1 में लड़ाई और पंडित के परिवार की रिहाई पर दिखाया गया है। उस सीज़न में काली भैया का पलड़ा भारी है, जबकि सीज़न 2 में पंडित के बेटे के आश्रम की शक्ति दिखाई देता है।
इन्हें भी पढ़े :-
- Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारूकी ने जीता बिग बॉस सीजन 17, ट्रॉफी के साथ मिली चमचमाती गाड़ी
- Shaitaan Teaser Out: शैतान’ फिल्म का रौंगटे खड़े कर देने वाला टीजर हो गया रिलीज, अजय ज्योतिका फंसे माधवन की शैतानी चाल में!
- Fighter Movie Review: टॉम क्रूज़ की Top Gun: Maverick फिल्म की याद दिला देगी फिल्म फाइटर!
Mirzapur Season 3 Cast
मिर्ज़ापुर 3 के कलाकारों की बात करें तो इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, हर्षिता गौड़, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, शीबा चड्ढा, राजेश तैलंग आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
Conclusion ( निष्कर्ष )
आशा करता हूं आपको Mirzapur 3 OTT Release Date के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे।और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।