Maruti Wagon R Offer: Maruti Suzuki अपने ग्राहको को हमेशा कुछ न कुछ ऑफर देता ही रहता है यही कारण है की आज के डेट मे भारत Maruti Suzuki का एक मात्र विदेशी मैनुफेक्चुरिंग कंपनी है। Maruti Suzuki गाड़िया हमेशा भारत मे अपने दमदार लूक और किफ़ायती दाम के लिए मशहूर रही है। ऐसे मे Maruti Wagon R ने अपनी गाड़ी पर जबरजस्त ऑफर लेकर आई है। Maruti Suzuki का कहना है की आप बस 1 लाख रुपया जमा करिए और Maruti Wagon R अपने घर लेकर जाइए।
About Maruti Wagon R Offer
आज के इस आर्टिकल मे हम बात कर रहे हैं Maruti Wagon R Offer के बारे मे जिसमे हम बताएँगे कैसे आप मात्र 1 लाख रुपए देकर Wagan R कार को अपने घर ला सकते हैं। साथ मे Wagon R कार से संबन्धित खूबियो और खशियत के भी बारे मे बिस्तार से जानेंगे, तो चलिये शुरू करते हैं।
मात्र 1 लाख मे कैसे ले Wagon R?
मारुति सुज़ुकी ने अपने कार Wagon R पर एक जबरजस्त ऑफर लेकर आया है जिसमे मात्र 1 लाख मे आप Wagon R कार ले सकते हैं। इसको लेने के लिए आपको अपने करीबी शोरूम या फिर किसी डीलरशीप से मिल कर 1 लाख का डाउन पेमेंट जमा करा देना है और बाकी के अमाउंट को EMI के तौर पर फिक्स करा लेना है। अगर आप 1 लाख का डाउन पेमेंट करते हैं तो 11,780 रुपए प्रति महीने EMI देना होगा। यह EMI 5 साल तक चलेगा जिसमे 12% के ब्याज दर लगेगा। यह सबसे आसान और सही विकल्प माना जाता है।

Maruti Wagon R की कीमत?
Wagon R कार भारत मे काफी ही लोकप्रिय और मशहूर है जिसे हर कोई इस्तेमाल करना चाहता है। इसके बहुत से फीचर्स है जो अब भी बाकी कारो से बिल्कुल अलग है। इसकी कीमत भी बिलकुल एक आम आदमी के लेने भर का रेहता है। अगर हम इस कार के कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 5.53 लाख रुपए से लेकर 7.41 लाख रुपए एक्स-शोरूम के बीच है।
Maruti Wagon R फीचर्स
अगर हम इसके फीचर्स की बात करे तो 7 इंच की एक बेहतरीन टचस्क्रीन इंफोरटैनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है वही साथ मे स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन नियंत्रण का भी तगड़ा फीचर दिया है। अगर गाने सुनने के शौकीन हैं तो उसके लिए भी कमाल का स्पीकर सिस्टम दिया है। साथ मे यूएसबी चार्जर , पावर स्टेरिंग और कई महत्वपूर्ण फीचर्स से भरपूर है।
अगर Maruti Wagon R के वेरियंट की बात करे तो इसमे आपको 4 विकल्प मिल जाता है और वही साथ मे 2 डुएल टोन 6 मोनोटोन रंग का बेहतर विकल्प के साथ मिलता है

Maruti Wagon R इंजन
मारुति के सारी गाड़ियो के इंजन का कोई जवाब नहीं ठीक उसी प्रकार Wagon R मे भी जराजस्त इंजन देखने को मिलता है जो इस कार के लाइफ को और बढ़ा देता हैं। इसमे 2 इंजन का का विकल्प एक साथ ही आता है जिसमे एक इंजन पेट्रोल और एक इंजन CNG का उपलब्ध रहता है। पेट्रोल इंजन के 1 लीटर मे 67 PS का पावर और 89 NM का टार्क मौजूद रेहता है। वही एक 1.2 लीटर पेट्रोल जो की 90 PS का पावर और 113 एनएम का ट्रक पैदा करने मे सक्षम होता है। यह दोनों इंजन एक एक गीयर बॉक्स से जुड़े होते हैं जो 5 स्पीड मानुयल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक होते हैं।
वही CNG की बात करे तो इसमे भी 1 लीटर इंजन के साथ 57 PS का पावर और 82.1 NM का टॉर्क बनाने मे मदत करता है। इससे भी मैनुअल ट्रांसमिशन को साथ मे जोड़ा गया है जो 5 स्पीड का है।
इन्हें भी पढ़े :-
- अब पाइए OLA के किसी भी ई-स्कूटर पर ₹25000 तक की भारी छूट, जल्दी करिए ऑफर सीमित समय के लिए है..
- क्या आप भी पेट्रोल के खर्चे से हो हैं गए परेशान? आंखें बंद कर के ले लीजिए ये बाइक, पेट्रोल के किच-किच से मिलेगा छुटकारा..
- दिल थाम कर बैठिए, लॉंच होने वाली है Tata की Sporty Design Car, दिन और तारीख कर लीजिये नोट..
- भारत की सड़कों के लिए Renault ने लॉन्च की 6 लाख रुपए की नई Renault Kiger, फीचर्स इतने कि गिनते ही रह जाओगे!
- साल 2024 मे धूम मचाने को तैयार ये Electric Scooters, बेहतरीन फ़ीचर्स के साथ बस इतनी कीमत पर ले जाए घर
Conclusion (निष्कर्ष)
आशा करते हैं, आप सभी को Maruti Wagon R Offer से संबंधित जो भी जानकारी लेनी होगी, वो सारी चीजे लगभग जान चुके होंगे। ऐसे ही automobiles से संबन्धित जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए और अपने दोस्तों को यह जानकारी जरूर साझा करें। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए।