Lava Storm 5G Specifications And Price in India: हैलो दोस्तो, स्वागत है आपका हमारे एक नए टेक जगत के लेख मे जिसमे हम आपको Lava Storm 5G mobile के इस बेहतरीन स्मार्ट फोन के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले हैं। इस आर्टिकल मे हम जानेंगे की इस स्मार्ट फोन Lava Storm 5G के धांसू कैमरा के बारे मे और इसके बेहतरीन बैटरी के बारे मे वही हम इसके प्रॉसेसर, RAM, स्टोरेज समेत तमाम इसके फीचर के बारे मे बिलकुल ही गहराई से जानेंगे और आपको इस फोन के सारे फीचर्स के बारे मे बताने की कोसिस करेंगे।
Table of Contents
Lava storm 5G Display
अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं या फिर मोबाइल मे ही फिल्मे देखना पसंद करते हैं तो बिलकुल ही आपको यह Lava Storm 5G पसंद आएगी। इस फोन मे 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले है और 120Hz का रिफ्रेज रेट देखने को मिल जाएगा। वही साथ मे एक 269 PPI का IPS LCD पैनल भी इस फोन मे दिया गया है । इस फोन का डिस्प्ले देखने मे बेहद ही flat और प्यारा लग रहा है।

Lava Storm 5G Processor
इस फोन के Processor के बारे मे बात करे तो वो भी बहुत मजबूत और बेहतरीन बनाया गया है। इस स्मार्ट फोन मे आपको Octa-core का बहुत ही मशहूर Processor देखने को मिल रहा है और इस प्रोसेसर को बनाया है MediaTek Dimensity 6080 की कंपनी ने।
अगर हम बात करे इस फोन मे दिये गए RAM के बारे मे तो यह 8GB का RAM दे रहा है जो की गेम खेलने वाले या फिर किसी भी प्रकार के लोड को सहम करने मे सक्षम है।
वही इस फोन के स्टोरेज के बारे मे बात करे तो वह 128GB का स्टॉरिज मिल रहा है जो की हमारे उपयोग के हिसाब से पर्याप्त है।
Lava Storm 5G Camera
दोस्तो इस स्मार्ट फोन के कैमरा के बारे मे बात करे तो वो अबतक का Lava Storm 5G Mobile मे दिये गए कैमेरो के तुलना मे यह काफी बेहतर है और गुड लूकिंग दिखाई दे रहा है।
दोस्तों मोबाईल मे आपको रियल कैमरा 50 मेगा पिक्सेल का मिल रहा है और दूसरा 8 मेगा पिक्सेल का कंपनी आपको दे रही है।
- इसमे टोटल 2 रियल कैमरा है।
- जिसमे एक रियल कैमरा 50 MP है तो वही दूसरा 8 MP को देखने को मिल जाएगा
- फ्रंट कैमरा की बात करे तो वो आपको 8MP का मिल रहा है
- इसके साथ ही साथ LED लाइट भी मिल रही है। जिसका उपयोग आप कही पर भी टॉर्च की जगह कर सकते हो।

Lava Storm 5G Specifications And Price in India
Components |
Specifications |
Display | 6.78- Inch (1080×2460) |
Processor | Media Tech Dimensity 6080 |
Front Camera | 16MP |
Rear Camera | 50MP + 8MP |
RAM | 8 GB |
Storage | 128 GB |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Operating system | Android 13 |
Price | 13,499 (offering device price right now) |
Lava Storm 5G Battery Power
वही इस स्मार्ट फोन के बैटरी के बारे मे बात करे तो आपको 5000mAh की बैटरी मिल रही है और साथ मे इसमे 33W के फास्ट चार्जर भी मिल रहा है। जो आपके मोबाईल को काफी तेज़ गति से चार्ज करने मे मदत करता है। वही इसमे Type-C केबल दिया गया है।

Lava Storm 5G price in india
यह फोन भारतीय बाज़ार मे दिनाक 21th दिसम्बर 2023 को Amzon पर लॉंच कर दिया है। अगर हम इसके कीमत के बारे मे बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत ₹.14,999 तय किया गया है। वही आप Amazon से यह फोन खरीदते हैं तो कुछ डिस्काउंट ऑफर भी चल रहा है जिसके वजह इस फोन की कीमत मात्र ₹.13,499 मे पा सकते हैं।
Introducing Storm 5G: Born to Disrupt
— Lava Mobiles (@LavaMobile) December 21, 2023
Sale Starts on 28th Dec, 12 PM on Amazon.
Price: ₹11,999*
Available on Amazon: https://t.co/kxr1CyS8MV
* Incl. of bank offers | Valid of limited stock#Storm5G #StormUnleashed #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/sYuL1jdzky
Conclusion ( निष्कर्ष )
दोस्तो इस आर्टिकल के मधायम से हमने आपको Lava Storm 5G Specifications And Price in India से जुड़ी तमाम बातो की जानकारिया साझा किया है। और साथ मे ही आपको इस फोन के फीचर, बैटरी, कैमरा, प्रॉसेसर, लॉंच डेट और कीमत समेत तमाम चीज़ों के बारे मे बताया है। इसके अलावा आप अपने किसी करीबी से भी इसके बारे मे राय विमर्श जरूर करे। दोस्तो अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तो, परिवार और करीबी लोगो के साथ साझा करे और हमे सपोर्ट करे ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहे। टेक्नालजी जगत के ऐसे ही नए और इंट्रेस्टिंग पोस्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे, मिलते हैं किसी और पोस्ट मे ख्याल रखे।