Kamal Haasan Upcoming Movies: इस साल बडे पर्दे पर कमल हासन मचाएंगे धमाल, ‘ठग लाइफ’ से लेकर ‘इंडियन 2’ तक रिलीज होगीं कमल हासन की ये शानदार फिल्में!

Arbaj Alam
5 Min Read
Kamal Haasan Upcoming Movies

Kamal Haasan Upcoming Movies: सुपरस्टार कमल हासन एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने ना सिर्फ साउथ में ना बल्कि बॉलीवुड में भी अपना नाम कमाया है। 2023 के बाद अब कमल हासन 2024 में भी धमाल मचाने वाले हैं। इस साल रिलीज होंगी कमल हासन की ये कुछ फिल्म।

Kamal Haasan Upcoming Movies:

कमल हासन लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहे हैं। कमल हासन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक अच्छी हिट फिल्में दी हैं।कमल हासन अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वो उनकी दमदार एक्टिंग के लाखों लोग फैन हैं। पिछले साल कामल हासन ने पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2 में नजर आए थे। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। वहीं, अब 2024 में भी कमल हासन धमाल मचाने वाले हैं। तो आईये जानते है Kamal Haasan Upcoming Movies बारे में।

Thug Life (ठग लाइफ)

Kamal Haasan Upcoming Movies
Kamal Haasan Upcoming Movies

ठग लाइफ के पोस्टर के साथ-साथ अनाउंसमेंट वीडियो भी जारी किया गया है जो जबरदस्त है। 2 मिनट 55 सेकेंड के अनाउंसमेंट वीडियो में कमल हासन की फिल्म की झलक दिखाई गई है। वीडियो में कमल हासन का शानदार एक्शन देखने को मिल रहा है। वह सूनसान जगह पर खतरनाक लोगों के साथ लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि आने वाले समय में ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शुमार होने के लिए तैयार है।


कमल हासन की ठग लाइफ की रिलीज डेट का अभी एलान नहीं किया गया है। फिल्म का निर्देशन मणि रत्नम कर रहे हैं। कमल हासन के अलावा फिल्म में जयम रवि, तृषा कृष्णन और दुलकर सलमान नजर आएंगे।

Indian 2 (इंडियन 2

Kamal Haasan Upcoming Movies
Kamal Haasan Upcoming Movies

इंडियन 2 फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है इंडियन 2 में कमल हासन एक बार फिर सैनिक बनकर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। साल 1996 में आई फिल्म ‘इंडियन’ कमल हासन के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। फिल्म में मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट थी।

इंडियन मूवी हिट होने के बाद इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कमल हासन स्टारर ‘इंडियन 2’ की जब से अनाउंसमेंट हुई, तब से फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है।
इंडियन 2 15 August 2024 को सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी।

kalki 2898 AD (प्रोजेक्ट के)

Kamal Haasan Upcoming Movies
Kamal Haasan Upcoming Movies

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रभास के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आयंगे। kalki 2898 AD फिल्म पहले साल 2024 के शुरुआती महीने जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। लेकिन कुछ कारणों के वज़ह से ये फिल्म postponed हो गयी लकिन अब इस फिल्म रिलीज़ डेट आ चूका है। दीपिका पादुकोण और प्रभास स्टारर ये मूवी वर्ल्डवाइड इस साल 9 मई को सिनेमाघरो में रिलीज होगी।

Conclusion ( निष्कर्ष )

इस आर्टिकल के माध्यम से Kamal Haasan Upcoming Movies के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।

Share This Article
Hi, My Name is Arbaj Alam. Im a content writer working with TruelyIndia.com. Keep touch with us we are trying to spread basic knowledge as a website content. Please show support and share our posts .
Leave a comment