बिना लिखित परीक्षा सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, झारखंड हाईकोर्ट में निकली स्टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर की कुल 648 पदों पर बंपर भर्ती

Atif Hashmi
9 Min Read
Jharkhand High Court Stenographer and Typist Recruitment 2024

Jharkhand High Court Stenographer and Typist Recruitment 2024: अगर आप का भी सपना है हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। झारखंड हाईकोर्ट में टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के कुल 648 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसका आवेदन आप ऑनलाइन 1 मार्च से कर पाएंगे। जो इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वो आगे विस्तार से जानकारी को पढ़े।

इस आर्टिकल में हम बात कर रहे है Jharkhand High Court Stenographer and Typist Recruitment 2024 के बारे में, आइए जानते है क्या है आवेदन की आखिरी तिथि, क्या योग्यता होनी चाहिए, कैसे आवेदन करे, क्या होगा आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया क्या क्या होने वाली है।

Jharkhand High Court Stenographer and Typist Recruitment 2024 : आवेदन की आखिरी तिथि

Jharkhand High Court Stenographer and Typist के पदों पर भर्ती निकली गई है। इच्छुक उम्मीदवार 1 मार्च 2024 से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाना होगा। आवदेन की आखिरी तिथि 31 मार्च 2024 रखी गई है। साथ ही शुल्क जमा करने के आखिरी तिथि भी 31 मार्च 2024 रखी गई है। अगर आप भी हाईकोर्ट में नौकरी करने के इच्छुक है तो जल्द से जल्द अपना आवदेन कर ले।

Jharkhand High Court Stenographer and Typist Recruitment 2024 : Overview

Recruitment By High Court of Jharkhand
Post Name English Stenographer, Deposition Typist, Typist/Copyists and 8 Court Readercum-Deposition Write
 Vacancies 648
Date of notification February 22, 2024
Application start date March 1, 2024
Last Date of Application March 31, 2024
Mode of Apply Online
Job Location Jharkhand
Official Website jharkhandhighcourt.nic.in

Jharkhand High Court Stenographer and Typist Recruitment 2024 : कैसे आवेदन करे

इस आर्टिकल में हम बताते है कैसे आप आवेदन कर पाएंगे, सबसे पहले आपको टाइपिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर latest vacancies के लिंक पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवार Jharkhand High Court Stenographer and Typist Recruitment के Apply online ke लिंक पर जाना होगा। लिंक खुलने के बाद सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद उम्मीदवार को समस्त जानकारियों को भरना होगा। उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पर खुलेगा जिसमे रजिस्ट्रेशन में भरे गए सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ कर उसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे। अब उम्मीदवार भरे गए आवेदन पत्र को ठीक से पढ़ लें, ताकि उसमें किसी प्रकार की कमी न हो। अब स्टूडेंट्स सबमिट बटन पर क्लिक करें, और फॉर्म सबमिट करें। और अंत में भरे गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख ले।

Jharkhand High Court Stenographer and Typist Recruitment 2024 : योग्यता

Jharkhand High Court Stenographer and Typist के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। साथ ही टाइपिस्ट/कॉपीस्ट (सिविल कोर्ट) के लिए इंग्लिश में 40 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग स्पीड आनी चाहिए। हिंदी की टाइपिंग कुर्ती देव 10 फॉन्ट में होगी।
स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास उम्मीदवार को किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। साथ ही स्टेनोग्राफर के लिए अंग्रेजी में 80 शब्द और हिंदी में 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।

Jharkhand High Court Stenographer and Typist Recruitment 2024

Jharkhand High Court Stenographer and Typist Recruitment 2024 : आयु सीमा

Jharkhand High Court Stenographer and Typist के पदों पर आवेदन करने के लिए आयु गणना की निर्णायक तिथि 01/01/2024 रखी गई है। आवेदन करने वाले अनारक्षित व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष रखी गई है, जबकि बीसीआई व बीसी-II कैटेगरी के लिए 37 वर्ष। वहीं, अनारक्षित वर्ग व ईडब्ल्यूएस, बीसी- I, बीसी-II कैटेगरी की महिला-38 वर्ष और एससी व एसटी (पुरुष व महिला दोनों के लिए)- 40 वर्ष होनी चाहिए साथ ही दिव्यांग को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी। अधिकतम आयु सीमा में झारखंड के मूल निवासियों को छूट मिलेगी। आयु संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन Jharkhand High Court Stenographer and Typist Recruitment 2024 देखे।

Jharkhand High Court Stenographer and Typist Recruitment 2024 : Important Dates

EventDate
Jharkhand High Court Stenographer Notification Release Date22 February 224
 Jharkhand High Court Stenographer Start Date01 March 2024
Jharkhand High Court Stenographer Last Date31 March 2024
Jharkhand High Court Stenographer Exam Fee Last Date31 March 2024
Jharkhand High Court Stenographer Correction Last DateN/A
Jharkhand High Court Stenographer Exam DateNotify Later
Jharkhand High Court Stenographer Admit Card Release DateNotify Later

Jharkhand High Court Stenographer and Typist Recruitment 2024 : क्या होगा आवेदन शुल्क

Jharkhand High Court Stenographer and Typist के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को शुल्क जमा करना जरूरी है। इस पद के लिए अनारक्षित, ओबीसी, EWS वर्ग के लिए 500 रुपए निर्धारित की गई है। साथ ही एससी और एसटी वर्ग के लिए 125 रुपए निर्धारित की गई गई। जिसको जमा करने के अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर पाएंगे।

Jharkhand High Court Stenographer and Typist Recruitment 2024 : Application Fees

Category NameFees
Gen/ OBC/ EWS₹500/-
SC/ ST₹125/-
PH₹125/-
PWD₹00/-
Payment Mode You Need to Pay the Exam Fee Online Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI Mode Only.

Jharkhand High Court Stenographer and Typist Recruitment 2024 : चयन प्रक्रिया

Jharkhand High Court Stenographer and Typist की चयन प्रक्रिया में कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी।
इसमें सर्वप्रथम टाइपिंग टेस्ट और पर्सनैलिटी टेस्ट व इंटरव्यू होना है। आपको बता दें कि टाइपिंग टेस्ट कुल 90 अंकों का होगा। और कुल वैकेंसी के 3 गुना उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर पर्सनैलिटी टेस्ट व इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। तत्पश्चात उनका इंटरव्यू होगा फिर उम्मीदवार को चुन लिया जाएगा।

Jharkhand High Court Stenographer and Typist Recruitment 2024 : मासिक सैलरी

Jharkhand High Court नोटिफ़िकेशन के अनुसार चयन के बाद उम्मीदवार को लेवल 4 के तहत सैलरी 25000 से 81000 रुपए तक रहेगी

Conclusion (निष्कर्ष)

आज के इस आर्टिकल में हमने Jharkhand High Court Typist and Stenographer Recruitment के बारे में बताया। जिसमे कुल 648 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमे कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी। इसमें बताया कि क्या है आवेदन की आखिरी तिथि, कैसे आवेदन करे, क्या होनी चाहिए आयु सीमा, योग्यता समेत तमाम बातों पर विस्तार से बताया गया है। अगर यह दी गई जानकारी आपको मददगार लगी हो तो अपने दोस्तो को भी शेयर करे ताकि उनको भी ऐसी खबरे मिल सके।
अगर आगे भी आप सटीक और जल्दी वेकेंसी के बारे में जानकारी पाना चाहते है तो हमारे साथ बने रहे।
धन्यवाद..

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment