सिर्फ 5,699 रुपये में पाएं Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन, यहां देखें इसके शानदार फीचर्स और वैरिएंट

Atif Hashmi
7 Min Read
Infinix Smart 8 HD Smartphone

Infinix Smart 8 HD: Infinix ने अपने वादे के अनुसार 6000 के भी कम प्राइस मे बहद ही शानदार स्मार्टफोन लॉंच कर दिया है। Infinix के ग्राहको को इस बजट फ्रेंडली फोन का काफी लंबे अरशे से इंतज़ार था। इस स्मार्टफोन की बात करे तो वो सारे फिचर्स आपको देखने मिल जाएँगे जो एक स्मार्ट फोन मे होने चाहिए। 13 MP और 8MP कमेरा के साथ आपको 5000MH की बैटरी मील जाएगी । वही 3 GB RAM के साथ 32 GB का स्टोरेज मिल जाएगा। तो दोस्तो अगर आप स्मार्ट फोन खरीदने का प्लान कर रहे हो तो इसे बिलकुल चेक आउट करे। आइये इस फोन के बाकी फीचर और वैरिएंट के बारे मे जानते हैं।

Infinix Smart 8 HD बजट फ्रेंडली स्मार्ट फोन

अगर हम बात करे बजट फ्रेंडली स्मार्ट फोन की बात की तो Infinix ने यह फोन लॉंच कर के अपने कस्टमर को बेहद ही खुश कर दिया है। यह फोन Infinix Smart 8 HD भारत मे आज यानि 8th दिसम्बर 2023 को लॉंच किया गया। लॉंच होने मे बाद Infinix के कस्टमरस द्वारा काफी अच्छा रिज़ल्ट देखने को मिल रहा है। खास कर यह फोन लोग अपने फॅमिली मेम्बर्स के लिए ज्यादा रिकमेंड कर रहे हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो बिलकुल भी मिस ना करिए।

Infinix Smart 8 HD की कीमत और वैरिएंट

  • अगर इस फोन की वैरिएंट की बात करे तो अभी सिर्फ एक ही वैरिएंट के साथ लॉंच किया गया है। 3GB RAM के साथ 32GB का स्टोरेज अभी देखने को मिल जाएगा।
  • अगर फोन की कलर की बात करे तो अभी ये 4 कलर के साथ मार्केट मे लॉंच किया है । यह फोन चार अलग-अलग कलर ऑप्शन- क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी गोल्ड, टिम्बर ब्लैक और गैलेक्सी व्हाइट में उपलब्ध है।
  • इस फोन की कीमत शुरुवात मे 6,299 रुपए रखी गयी है, लेकिन एक स्पेशल ऑफर के चलते यह फोन पर आपको एक्सिस बैंक कार्ड (Axis Bank Card) के इस्तेमाल पर 10% की छूट मिल जाएगी। फिर उसके बाद इस फोन की कीमत 5,699 रुपये रह जाएगी।
  •  जरूरी बात ये है कि इस स्मार्टफोन को 13 दिसंबर से आप Flipkart से डाइरैक्ट खरीद सकते है।
Infinix Smart 8 HD

Infinix Smart 8 HD के फीचर

  • अगर हम इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करे तो Infinix Smart 8 HD में आपको 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले मिलता है जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट, 180 टच सैंपलिंग रेट और 500nits तक पीक ब्राइटनेस से जोड़ा गया है।
  • इस का फोन का प्रॉसेसर की फीचर देखे तो इसमें UniSOC T606 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ लॉंच किया गया है।
  • वही अगर इस फोन के कैमरा के बारे मे बात करें तो आपको डुअल-कैमरा मिलेगा, जिसमें 13MP प्राइमरी सेंसर और एक AI सेंसर होगा।
  • वही अगर इस फोन के चार्जिंग और बैटरी के बारे मे बात करे तो 5000mAH के बैटरी के साथ 10 W की चार्जिंग मिल जाएगा।
  • मैजिक रिंग फीचर को जोड़ देने के बाद इस फोन के फीचर मे और चार चाँद लग जाते हैं।
  • सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में आपको सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा।

इस स्मार्ट फोन के फायदे और नुकसान

दोस्तो इस फोन के फायदे और नुकसान आप नीचे दिये गए बिन्दुओ को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं;

फायदे :

  • Infinix Smart 8 HD एक बजट फ्रेंडली स्मार्ट फोन है जिसका मौजूदा कीमत 5,699 है अगर आप एक्सिस बैंक कार्ड से ख़रीदारी करते हैं तो।
  • इस फोन मे आपको 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले मिलता है जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट, 180 टच सैंपलिंग रेट और 500nits तक पीक ब्राइटनेस से जोड़ा गया है
  • 5000mAH की बैटरी आमतौर पर एक अच्छा और टिकाऊ बैटरी माना जाता है
  • यह फोन चार अलग-अलग कलर ऑप्शन- क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी गोल्ड, टिम्बर ब्लैक और गैलेक्सी व्हाइट में उपलब्ध है।

नुकसान :

  • इस फोन का RAM 3GB है और स्टोरेज 32GB है जो आमतौर आजकल के स्मार्टफोन के तुलना मे थोड़ा कम है।
  • वही इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात करे तो 13MP बैक और 8MP सामने का है जो blogging या विडियो रिकॉर्डिंग के नज़रिये से कुछ खास नहीं है
  • अगर हम बात करे gaming phone की तो ये फोन उस लिहाज से उतना बेहतर नहीं साबित हो पाएगा क्यूकी की RAM 3GB है और स्टोरेज 32GB है जो की गमिंग पॉइंट ऑफ व्यू से थोड़ा कम है।

Conclusion ( निष्कर्ष )

इस लेख के मधायम से हमने आपको Infinix Smart 8 HD से जुड़ी तमाम बाटो का जानकारी साझा किया है। और साथ मे ही आपको इस फोन के फीचर, बैटरी, कैमरा समेत कलर के बारे मे बताया मे बताया है। वही हमने ये भी बताया है की इस फोन के क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं। तो जहा तक मेरा मानना है आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद एक फैसला कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने किसी करीबी से भी इसके बारे मे राय विमर्श जरूर करे। दोस्तो अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तो, परिवार और करीबी लोगो के साथ साझा करे और हमे सपोर्ट करे ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहे। मिलते हैं किसी और पोस्ट मे ख्याल रखे।

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment