HONOR X9b 5G Smartphone: HONOR X9b स्मार्टफोन अल्ट्रा बाउंस 360 डिग्री एंटी ड्रॉप रेजिस्टेंट और कटिंग एज टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है। फोन को overall ड्रॉप रेजिस्टेंट सर्टिफिकेशन के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिला है। फोन में इनोवेटिव डिस्प्ले के साथ शानदार user experience मिला है।
HONOR X9b 5G Smartphone
Upcoming HONOR X9b स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्चकरने की तैयारी हो रही है। कंपनी का दावा है की यह अब तक का सबसे मजबूत स्मार्टफोन होनेवाला है। HONOR X9b 5G Smartphone में अल्ट्रा बाउंस 360 डिग्री एंटी ड्रॉप रेजिस्टेंट और कटिंग एज टेक्नोलॉजी सपोर्ट दिया जाता है। फोन को overall ड्रॉप रेजिस्टेंट सर्टिफिकेशन के मामले में 5 स्टारrating हुआ है। फोन एंक्सीडेंटल ड्रॉप के साथ आता है। फोन में इनोवेटिव डिस्प्ले के साथ अच्छा user experience मिलता है।
HONOR X9b 5G Smartphone Color Option

HONOR X9b स्मार्टफोन 1.5 मीटर पानी में भी खराब नहीं होगा। ये फोन अल्ट्रा बाउंस टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आ रहा है। इसमें IP53 वाटर और डस्ट सर्टिफिकेशन दिया गया है। HONOR X9b 5G Smartphone में 1920 Hz PWM डिमिंग टेक्नोलॉजी के साथ हार्डवेयर लेवल ब्लू लाइट सपोर्ट मिलता है।
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक HONOR X9b 5G Smartphone ब्राइट display सपोर्ट के साथ आता है। HONOR X9b 5G Smartphone में नाइट display टेक्नोलॉजी सपोर्ट में दिया गया है। फोन ब्लू लाइट और स्मूथ ट्रांजिशन और स्क्रीन कलर टेंपरेचर दिया गया है। फोन टॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है।
HONOR X9b 5G Smartphone की बैटरी और प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन में 5800mAh की बैटरी के साथ दी जाएगी। अगर कैमरा की बात करें, तो पोन में 108MP मेन कैमरा दिया जाएगा। इसमें मोशन कैप्चर, 3x लॉसलेस जूम सपोर्ट दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में 4nm बेस्ड Snapdragon 6 Gen 1 गेमिंग चिपसेट दिया जायगा।
Ultra clear display

फोन 6.78 इंच display के साथ मिलता है। इसका पैनल 120Hz होगा, जो 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ मिलता है। HONOR X9b 5G स्मार्टफोन में एक डायनमिक रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में हाई ऑक्टेन मोबाइल गेमिंग को सपोर्ट करता है।
Add Your Heading Text Here
माना जा रहा है कि Honor का नया फोन भारतीय मार्केट में 12GB रैम के साथ एंट्री कर सकती है। इसके साथ ही फोन को तीन कलर के ऑप्शन में देखा जा रहा है। फोन को Sunrise Orange के अलावा, ब्लैक और ग्रीन कलर वेरिएंट में देखा गया है। फोन की स्टोरेज की बात करें तो डिवाइस 256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में लाया जा सकता है।

Honor X9B कब होगा लॉन्च (संभावित)
Honor X9B फोन की लॉन्चिंग को लेकर कई रिपोर्ट्स मिला है कि नया फोन भारत में 8 या 9 फरवरी को लॉन्च हो सकता है। बता दें, कंपनी की ओर से Honor X9B की लॉन्च डेट और की स्पेसिफिकेशन को लेकर फिलहाल किसी तरह की अधिक जानकारी नहीं मिली है।
इन्हे भी पढ़े –
- इन सस्ते और सिंपल होम डिवाइस के साथ अपने घर को बनाएं और भी आरामदायक और स्मार्ट..
- Fire Boltt 4G LTE Smartwatch: हो गया भारत में लॉन्च 4G LTE कनेक्टिविटी और IP67 रेटिंग के साथ Fire Boltt Dream रिस्ट फोन, आइये जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन!
- Oppo Reno 11 Series: कमाल के कैमरे वाली Reno 11 5G सीरीज इंडिया में हुई लॉन्च, आईये जानें price और फीचर्स!
- Realme GT 5 Pro : आ रहा है Best Realme फोन सबके होश उड़ाने वाले फीचर्स के साथ सबको छोड़ेगा पीछे !
Conclusion ( निष्कर्ष )
स आर्टिकल के माध्यम से HONOR X9b 5G Smartphone के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।