Honor X9B 5G Smartphone: HONOR कंपनी ने किया Comeback छोड़ा सबको पीछे,लॉंच किया ये नया फोन!

Pawan Arya
5 Min Read
Honor X9B 5G Smartphone

Honor X9B 5G Smartphone: आइए दोस्तो आज हम बात करते हैं HONOR के तरफ से लॉंच होने वाले एक नए Smartphone Honor X9B के बारे में,जब भारत मे HONOR कंपनी के smartphones आए थे तो लोगो ने बहुत तारीफ की थी क्यूकी इस कंपनी के Smartphones के सभी फीचर्स काफी दिलचस्प होते हैं आइए जानते हैं क्या है इस फोन में खास।

Honor X9B 5G Smartphone
Honor X9B 5G Smartphone

Honor X9B 5G Smartphone Camera

दोस्तो honor कंपनी के फोन्स की सबसे बड़ी खासियत उनके camera में ही होती है और बात करें हम Honor X9B Smartphone के Camera की तो इस फोन में 3 camera कॉम्बिनेशन देखा गया है। इस फोन में मेन Camera के रूप में एक 108MP Wide Angle Primary Camera है और दूसरा 5MP का Ultra-Wide Angle Camera है। बात करें तीसरे camera की तो तीसरा Camera एक 2MP का Macro Camera है।

Honor X9B 5G Smartphone
Honor X9B 5G Smartphone

 इस फोन के Camera में कई स्पेशल फीचर्स भी हैं जैसे की 8x तक डिजिटल zoom,face tetection और touch to focus.इस फोन से 3840×2160 @ 30fps से लेकर 1920×1080 @ 30fps तक के वीडियोज़ रिकॉर्ड किए जाते हैं । इस फोन के फ्रंट में 16MP का एक wide angle Primary Camera लगा हुआ है जो की बहुत शानदार फोटोज निकलता है।

Honor X9B 5G Smartphone Display

Honor X9B में 6.7 inches का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश rate के साथ आता है इस फोन का screen to body ratio 92.8% है। इस फोन का Display एक पंच होल curved डिस्प्ले है जो दिखने मे काफी आकर्षक लगता है उजर्स के द्वारा ये बहुत पसंद किया जा रहा है।

Honor X9B 5G Smartphone
Honor X9B 5G Smartphone

Honor X9B 5G Smartphone Battery

इस फोन ने battery Capacity के मामले मे सभी हैवि फोन्स को पीछे छोड़ दिया है क्यूकी इस फोन में 5800mAh की battery लगी हुई है जो की 35W के फास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज होती है और ये फोन Type-c केबल के साथ चार्ज होता है।

Honor X9B 5G Smartphone
Honor X9B 5G Smartphone

Honor X9B 5G Smartphone Processor

इस फोन में 4nm Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का Octa core प्रॉसेसर लगा हुआ है जो की एक गेमिंग प्रॉसेसर माना जा सकता है। ये फोन 8GB RAM और 256GB इंटरनल Storage के साथ आता है। उजर्स का कहना है की इस फोन में हैवि गेम्स भी high fps पे आराम से चल रहे हैं।

Honor X9B 5G Smartphone
Honor X9B 5G Smartphone

Components

Specifications 

Model NameHonor X9B 5G Smartphone
Processor Octa core 4nm Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
Front Camera 16MP Wide angle, primary Camera
Rear Camera 108 MP Wide Angle  +5MP Ultra Wide Angle+2MP Macro
RAM 8 GB
Storage 256 GB
Battery Capacity 5800mAh 
Price 25,999/-

Honor X9B 5G Smartphone price in India

इस फोन के कीमत की बात करें तो सूत्रों से पता चला है की चाइना में इस फोन की कीमत 1,641 CNY यानि की 19,132 रु है जबकि भारत में इस फोन की कीमत 25,999 रु है।

Honor X9B 5G Smartphone
Honor X9B 5G Smartphone

Conclusion ( निष्कर्ष )

दोस्तो इस आर्टिकल के मधायम से हमने आपको Honor X9B 5G Smartphone से जुड़ी तमाम बातो की जानकारिया साझा की हैं। और साथ मे ही आपको इस फोन के फीचर, बैटरी, कैमरा, प्रॉसेसर और कीमत समेत तमाम चीज़ों के बारे मे बताया है। दोस्तो अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तो, परिवार और करीबी लोगो के साथ शेयर जरूर करे। टेक्नालजी जगत के ऐसे ही नए और इंट्रेस्टिंग पोस्ट्स को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे, मिलते हैं किसी और पोस्ट में,धन्यवाद!

Share This Article
Hello friends myself Pawan Arya I'm a content writer we will provide you the right information in our blog, so please follow us for more blogs like this Thanks for visiting our post.
Leave a comment