Hero Xoom 125R Launch Date in India:आपको बता दें की इस स्कूटर का लॉच डेट का ऑफीशियली घोषणा किया जा चुका है। हीरो अपने एक और बेहतरीन फीचर्स वाला स्कूटी को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर रहा है। इस स्कूटर में काफी बेहतरीन लुक और अच्छा फीचर्स देखने को मिल रहा है। हीरो अपने बेहतरीन लुक के साथ भारत के सड़कों पर जलवा दिखाने के लिए जल्द ही लॉन्च करेगा। आइये जानते है Design, Engine, Features के बारे में।
Hero Xoom 125R Launch Date in India
हीरो का यह दो पहिया वाले स्कूटर काफी सारे फीचरों से भरपूर होगा। आप लोगो को पता ही होगा कि हीरो का क्रेज किस कदर भारत में बना हुआ है। इस कंपनी का बाइक या स्कूटर को काफी पसंद किया जाता है। हालांकि, यह कंपनी बजट वाले बाइक को ज्यादा महत्व देता है इसलिए भारत देशों में हीरो कंपनी की बीके या स्कूटी काफी पॉप्युलर है। हीरो का यह स्कूटर को ऑफीशियली फीचर्स जारी कर किया जा चुका है। आइये जानते है इसके बारे में।
Hero Xoom 125R Engine

Hero Xoom 125R स्कूटर सिर्फ दिखने में ही स्टाइलिश नहीं है, बल्कि यह स्कूटर पर्फोर्मांस के मामले में भी काफी ज्यादा पॉवर वाला है। हीरो की इस स्कूटर के Engine की बात करें तो इस स्कूटर में हमें Hero के तरफ से BS6 2.0 कंप्लायंट 125cc की अच्छी खासी Engine देखने को मिलता है। यह इंजन 11 से 12 bhp की Power और 10 nm की Torque जेनरेट कर सकता है। हीरो की इस स्कूटर में 60 kmph की माइलेज देखने को मिल सकता है।
Hero Xoom 125R Design
अगर बात की जाए तो Hero Xoom 125R स्कूटर की डिजाइन की तो इस स्कूटर की आपको हीरो जूम 110 के जैसा ही देखने को मिलता है। और इसके फ्रंट में काफी अच्छा और ब्राइट एलईडी हेडलाइट का सेटअप देखने को मिलता है। और इसका इंडिकेटर जो है वो ऊपर की साइड के तरफ प्लेस किया गया है और और एलईडी में देखने को मिलगा, जिससे स्कूटर का लुक और भी ज्यादा अच्छा देखन को मिलता है।

इस स्कूटर की संस्पेंशन सेटअप की बात करे तो फ्रंट में आपको टेलिस्कोपिक वाला संस्पेंशन मिलेगा, और रियर में आपको सिंगल साइड स्प्रिंग संस्पेशन देखने को मिल सकता है। बाकी इसके साथ इसमें आपको किक और सेल्फ स्टार्टर भी देखने को मिलगा।
Hero Xoom 125R Features

Hero Xoom 125R इस स्कूटर की फीचर्स की बात की जाए तो इस स्कूटर में आपको फुली एलईडी प्रोजेक्टर हेड लैम्प सेटअप देखने को मिलेगा, जो की डीआरएलस के साथ आता है। साथ ही इसमें फुली एलसीडी डिस्प्ले भी देखने को मिलने वाला है। और ये एक्सटेक वेरिएंट के साथ आएगा। Hero की इस स्कूटर के रियर में एक सेफ का एलईडी टेल लाइट दिया गया है और स्कूटर के साइड पैनल में जूम 3D बैजिंग दिया गया है, इसके अलावा इस स्कूटर में फुली डिजिटल टाइप का मीटर कंसोल देखने को मिलेगा जिसमें आपको मोबाइल कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम फीचर्स देखने को मिल जाएगा।
Hero Xoom 125R Price & Launch Date

Hero Xoom 125R Price & launch Date इस स्कूटर की लॉन्च डेट और कीमत की बात करे तो इस स्कूटर को कब इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है इसका खालसा अभी तक कंपनी के द्वारा नहीं किया गया है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कूटर को भारतीय बाजार में 25 मार्च 2024 को लॉन्च किया जा सकता है। और इस स्कूटर की शोरूम कीमत 90 हजार रुपये से शुरू होगी। इस स्कूटर का सीधा मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क 125, सुजुकी एक्सेस 125 और होंडा डीयो 125 से होने वाला है।
Conclusion ( निष्कर्ष )
इस आर्टिकल के माध्यम से Hero Xoom 125R Launch Date in India के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।