HanuMan Box Office Collection: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम हनुमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन HanuMan Box Office Collection के बारे में बात करने जा रहे हैं। फिल्म हनुमान इन दिनो बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई कर रही है. यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लोगों को खूब पसंद आ रही है. वहीं दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी यह फिल्म काफी तेजी दिख रही है। अब तक दुनिया भर में इस फिल्म ने लगभग 200 करोड़ के आसपास का आंकड़ा तय कर लिया है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।
HanuMan फिल्म के साथ महेश बाबू की फिल्म Guntur Kaaram भी रिलीज़ हुई है, लेकिन HanuMan फिल्म ने Guntur Kaaram फिल्म कलेक्शन के मामले में मात दे चुकी है। इस फिल्म को लोग बहुत प्यार दे रहे हैं. Teja Sajja की फिल्म हनुमान बीते शुक्रवार को ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। मात्र एक हफ्ते के भीतर ही फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर दी है. फिल्म हनुमान की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है.

HanuMan Box Office Collection Day 1
एक रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन फिल्म ने ₹ 8.05 Cr की कमाई की है।
HanuMan Box Office Collection Day 2
एक रिपोर्ट के अनुसार दुसरे दिन फिल्म ने ₹ 12.45 Cr की कमाई की है।
HanuMan Box Office Collection Day 3
एक रिपोर्ट के अनुसार तीसरे दिन फिल्म ने ₹ 16 Cr की कमाई की है।
HanuMan Box Office Collection Day 4
एक रिपोर्ट के अनुसार चौथे दिन फिल्म ने ₹ 15.2 Cr की कमाई की है।
HanuMan Box Office Collection Day 5
एक रिपोर्ट के अनुसार पांचवे दिन फिल्म ने ₹ 13.11 Cr की कमाई की है।
HanuMan Box Office Collection Day 6
एक रिपोर्ट के अनुसार छठवे दिन फिल्म ने ₹ 11.34 Cr की कमाई की है।
HanuMan Box Office Collection Day 7
एक रिपोर्ट के अनुसार सातवे दिन फिल्म ने ₹ 9.5 Cr की कमाई की है।
HanuMan Box Office Collection Day 8
एक रिपोर्ट के अनुसार आठवे दिन फिल्म ने ₹ 10.05 Cr की कमाई की है।
HanuMan Box Office Collection Day 9
एक रिपोर्ट के अनुसार नौवे दिन फिल्म ने ₹ 14.25 Cr की कमाई की है।

HanuMan Worldwide Collection
दुनिया भर में इस फिल्म ने लगभग 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यह आंकड़ा तय करना अपने आप में ही एक बड़ी बात है. इस फिल्म की बेहतरीन कहानी और अव्वल दर्जे के निर्देशन के कारण ही इस इस तरीके का रिस्पांस प्राप्त हो रहा है। फिल्म में हमें बेहतरीन कास्टिंग भी देखने को मिली है. सारे actor और actress ने अपना कार्य बहुत अच्छे से किया है।

HanuMan OTT Release
HanuMan फिल्म को theatre में लोगों द्वारा खूब पसंद कर है। कई लोग ऐसे भी हैं जो इसे theatre में नहीं देख पाए हैं, इसीलिए वह इस फिल्म का OTT HanuMan OTT Release पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म OTT पर february mid या march के आस पास रिलीज होने वाली है। और इस फिल्म को IMDB पर 8.7 की rating मिली है
- Rashmika Mandanna Deepfake Video बनाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने पुलिस का किया शुक्रिया, आरोपी ने बताई फेक वीडियो बनाने की वजह
- Top 5 web series: 2023 में OTT पर रहा इन धुरंधरों का सबसे अधिक बोलबाला, गलती से भी देखने बैठ गए, तो पूरा एपिसोड देखे बिना नहीं उठ पाएंगे
- साल 2024 में Ajay Devgn की 5 blockbuster फिल्मो का हुआ ऐलान, Box Office पर धूम मचाने को हैं तैयार.
- Captain Miller Box Office Collection: ‘कैप्टन मिलर’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कर रही है कमाई . जानिए बॉक्स ऑफिस पर कितने कमाए करोड़ !
Conclusion ( निष्कर्ष )
आशा करता हूं आपको HanuMan Box Office Collection के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे।और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।