थिएटर के बाद अब ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार है ‘गुंटूर कराम’, जानिए कब और कहां देखने को मिलगी?

Arbaj Alam
5 Min Read
Guntur Kaaram OTT Release Date

Guntur Kaaram OTT Release Date: “गुंटूर कराम” इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। फिल्म में महेश बाबू और श्रीलीला लीड रोल में नजर आयेंगे। महेश बाबू की ये फिल्म गुंटूर कारम थिएटर्स के बाद ओटीटी पर रिलीज़ करने के लिए तैयार है। त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की है। आज अनाउंसमेंट हो गई कि गुंटूर कराम फिल्म ओटीटी पर कब आ रही है।

Guntur Kaaram OTT Release Date

Guntur Kaaram OTT Release Date
Guntur Kaaram OTT Release Date

त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित ‘गुंटूर कारम’ 12 जनवरी 2024 को ‘हनु मैन’, ‘कैप्टन मिलर’ और ‘मैरी क्रिसमस’ जैसी फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। क्लैश होने के बावजूद महेश बाबू की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया है। 24 दिन बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में धमाका रही है। बड़े पर्दे से हटने से पहले फिल्म कब तक OTT पर आएगी, इसकी डेट भी सामने आ चूका है।

गुंटूर कारम का अब ओटीटी पर होगा धमाल

अगर आपने ये फिल्म ‘गुंटूर कारम’ थिएटर्स में नही देख पाये है या फिर आप दोबारा इस फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए बेकरार हैं तो अब आपको फिर फिक्र करने की जरूरत नहीं है। आपको फिर से थिएटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि वैलेंटाइन वीक में ये फिल्म खुद ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। 4 फरवरी 2024 को फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।

‘गुंटूर कारम’ महीने भर के अंदर ही सिनेमाघरों से हटकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netlix) पर रिलीज होने के लिए तैयार है। महेश बाबू की फिल्म को नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी OTT पर स्ट्रीम किया जायेगा। आप इसे 9 फरवरी 2024 से Netlix OTTप्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। Netlix ने एलान करते हुए कैप्शन में लिखा है, “यहां बहुत गर्मी होने वाली है, क्योंकि राउडी रमन यहां आग लगा रहे हैं।”

Guntur Kaaram Box Office Collection

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली, भले ही कई सारी फिल्में एक साथ रिलीज़ हुई थीं। खासकर आंध्र प्रदेश में तो फिल्म की धूम दिया है, जबकि तेलंगाना और विदेशों में इसकी कमाई थोड़ी कम रही है। Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ने भारत में 23 दिनों में लगभग ₹124.82 करोड़ की कमाई की है। दुनिया भर में इसकी कमाई लगभग ₹177.67 करोड़ रहा है।

Guntur Kaaram OTT Release Date
Guntur Kaaram OTT Release Date

गुंटूर करम, त्रिविक्रम और महेश की साथ में तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ने अथडु और खलेजा जैसी काफी शानदार फिल्में दी थी। हालाँकि रिलीज़ के बाद फिल्म को मिली-जुली response मिली था, लेकिन धीरे-धीरे बिजनेस बढ़ा और संक्रांति के दौरान भी बना रहा। तेलुगु एक्शन थ्रिलर ‘गुंटूर कारम’ एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो गुंटूर शहर का अंडरवर्ल्ड है। उसे एक ऐसी लड़की से प्यार हो जाता है, जो एक जर्नलिस्ट है और गैर-कानूनी चीजों का पर्दाफाश करती है। फिल्म ने 41 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग की थी। हालांकि, धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में गिरावट आने लगी, लेकिन 24 दिन के अंदर इस मूवी ने 124 करोड़ का कारोबार कर लिया है। 

Conclusion ( निष्कर्ष )

इस आर्टिकल के माध्यम से Guntur Kaaram OTT Release Date के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।

Share This Article
Hi, My Name is Arbaj Alam. Im a content writer working with TruelyIndia.com. Keep touch with us we are trying to spread basic knowledge as a website content. Please show support and share our posts .
Leave a comment