Fighter Teaser Out: रिलीज़ हुआ ‘फाइटर’ का टीज़र, दीपिका, ऋतिक और अनिल कपूर के एक्शन ने मचाया धूम

Atif Hashmi
4 Min Read
Fighter Teaser Out 8th Dec 2023

Fighter Teaser Out : हाल मे ही Fighter फिल्म का पोस्टर लॉंच किया गया  था जिसको देखने के बाद सबको ही इस फिल्म के टीज़र का बेसब्री से इंतज़ार था। आज दिनक 8th Dec को फाइनल्ली फिल्म फाइटर का आफिसियल टीज़र लॉंच कर दिया गया है। फिल्म मे ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल मे नज़र आ रहे हैं वही अनिल कपूर भी फिल्म मे अहम किरदार का रोल प्ले करते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का टीज़र लॉंच   होने के बाद सोश्ल मीडिया पर काफी फैंस के काफी पाजीटिव प्रतिकृयाए आ रही हैं। 

Fighter Teaser Out

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म Fighter Teaser Out कर दिया है। टीज़र आउट होने के तुरंत बाद ही फिल्म के बारे मे feedbacks आने चालू हो गए हैं और ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का लूक दर्शको को बहुत ही पसंद आ रहा है। टीज़र देखने के बाद साफ जाहीर हो रहा है यह फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। टीज़र मे फाइटिंग सीन को बड़े ही बोल्ड अंदाज़ मे दिखाया गया है जो दर्शको को काफी पसंद आ रहा है। वही ऋतिक रोशन का झंडे वाला पोज सोश्ल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Watch Trailer Here : Youtube Fighter Teaser Out

hritik-deepika-post
Fighter Teaser Out

ऋतिक-दीपिका-अनिल कपूर का होगा भरपूर एक्शन

जैसा की हम टीज़र मे देख पा रहे हैं ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल मे नज़र आ रहे हैं वो फाइटिंग सीन को बड़े बखूबी ढंग से निभा रहे हैं। वही अनिल कपूर का भी रोल बहुत ही शानदार लग रहा है। फिल्म मे तीनों स्क्वाड्रन लीडर का रोल निभा रहे हैं जो की वायु सेना के कमिशनर के अंतरगर्त मे आता है। 

Fighter Release Out Post
Fighter Teaser Out

फिल्म में ऋतिक रोशन के कैरेक्टर का नाम ‘पैटी’ है। वहीं, दीपिका पादुकोण ‘मिन्नी’ और अनिल कपूर ‘रॉकी’ का रोल निभा रहे हैं। फिल्म Fighter Teaser Out के बाद ये शत प्रीतिशत मान के चला जा रहा है की इस फिल्म एक्शन, रोमांस और इमोशन तीनों का मजेदार तकड़ा शामिल है।

पठान और वार के डाइरेक्टर हैं सिद्धार्थ आनंद

बताते दोस्तो की फिल्म फाइटर के डाइरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ही हैं। पठान और वार जैसी फिल्मों को डिरेक्ट कर चुके सिद्धार्थ आनंद अब इस फिल्म को डिरेक्ट करने जा रहे हैं। इनके फिल्मों मे हम एक्शन और थ्रिलर भरपूर मात्रा मे देखने को मिलता है। अब सिद्धार्थ आनंद ने अगली फिल्म फाइटर को डिरेक्ट करने जा रहे हैं ।

Fighter Release Date – कब होगी रिलीज फाइटर?

फाइटर के टीज़र के साथ उसका रिलीज़ डेट भी announce हो गया है। यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फाइटर को 25 जनवरी 2024 को सारे सिनेमा घरो में रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म को को लेकर दर्शको मे काफी उत्साह बना हुआ है और ऐसा माना जा रहा है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी और बड़े पर्दे पर सुपरहीट सामिल होगी।

Conclusion ( निष्कर्ष )

आशा करता हूं आपको Fighter Teaser Out  के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे।और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment