Fighter Movie Review : Hrithik Roshan, Deepika Padukone और अनिल कपूर की most awaited फिल्म ‘Fighter’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म के साथ Hrithik Roshan बहुत समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आ रहे हैं। Fighter फिल्म के producer सिद्धार्थ आनंद की दुसरो फिल्मों की तरह फैन्स को इस फिल्म से भी बहुत उम्मीद हैं और लोगों के इस फिल्म में intrest देख माना जा रहा है। तो आई जानते है इस फिल्म के बारे में और विस्तार से बात करे और इनके cast, director, production और फिल्म के स्टोरी के बारे में।
Fighter Movie Review
‘Fighter ’ फिल्म का review भी आ गया है.।फिल्म कैसी है क्या स्टोरी है, ये सब के बारे में हम बात करेंगे।सिद्धार्थ आनंद के producer के अंडर में तैयार हुई Hrithik Roshan और Deepika Padukone की ये फिल्म साल की पहली बड़ी बजट की फिल्म रिलीज़ हुई है. कैसी है ये फिल्म क्या स्टोरी है आईये आपको पूरी information देते हैं।
Fighter फिल्म की स्टोरी!

फिल्म Fighter की कहानी शुरू होती है श्रीनगर कश्मीर से, जहां पाकिस्तान का उग्रवादी संगठन जैश India के खिलाफ बड़ी साजिश करने में जुट जाती है। इसकी ज़िम्मेदारी है अजर अख़्तर के कंधों पर, जिससे बेहतर बारूद कोई और समझ नही सकता है। और इस बार अजर अख़्तर के निशाने पर होता है श्रीनगर का एयर फ़ोर्स स्टेशन। अजर अख़्तर को रोकने की जिम्मेदारी दिया जाता है रॉकी (अनिल कपूर) की टीम को, जिसमें ख़ुद को पायलट नहीं Fighter समझने वाला शमशेर पठानिया (ऋतिक रोशन) , गुड बॉय सरताज गिल (करण सिंह ग्रोवर), शमशेर ख़ान (अक्षय ओबरॉय) और मीनल राठौड़ (दीपिका पादुकोण) शामिल होते हैं। मिनी एक हेलीकॉप्टर पायलट होती है और बाक़ी सारे नव सिखया जेट पायलट होते है. अब देश को बचाने की पूरा जिम्मेदारी इन सभी के हाथ में होता है और इस जंग को कैसे indian जीतेगा, ये जानने के लिए आपको ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की Fighter फिल्म थिएटर जाकर देखना होगा।
Fighter फिल्म से सिद्धार्थ आनंद करेंगे हैट-ट्रिक

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहली रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने फिल्म को 5 में से 4.5 stars दिए हैं। तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, ‘war, pathan और अब Fighter. producer सिद्धार्थ आनंद ने हैट-ट्रिक बनाई… एरियल एक्शन, ड्रामा, इमोशन और देशभक्ति, फाइटर एक अच्छी entertainer फिल्म है। जिसमें ऋतिक रोशन ने शानदार acting किया है बस इस फिल्म को मिस न करें. Fighter रिव्यू.’
Fighter फिल्म की एक्शन

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फाइटर पर ‘Top Gun: Maverick’ फिल्म की कॉपी का इल्जाम लगाया गया था। लेकिन फिल्म देखने के बाद ये यकीन के साथ कहा जा सकता है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है इस फिल्म में उन्होंने एक्शन का इस्तेमाल करते हुए Physics और लॉजिक का पूरा इस्तेमाल किया है। फाइटर प्लेन के एक्शन सीन में जिस तरह से सुखोई प्लेन में बैठे पैटी (ऋतिक रोशन) प्लेन को आसमान में उल्टा करते हैं और 90 डिग्री में उड़ाकर उससे फायरिंग करते हैं, तब 40 percent की ओक्यूपेन्सी में भी थिएटर तालियों से गूंज उठता है.
इन एक्शन सीन्स का सबसे बड़ा plus point ये है कि ये फाइट फेक नहीं लगती. इसका श्रेय डायरेक्टर के साथ-साथ एक्टर्स को भी दिया जाना चाहिए।
Fighter फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन पर टिकी निगाहें!

आपको बता दें कि 20 जनवरी से ‘Fighter’ की advance बुकिंग का सिलसिला शुरू किया गया था और ये तभी से ये फिल्म बेहतरीन कमाई कर रही है. अब ऐसे में सभी की नजरें फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन पर भी टिकी हैं। और उमीद के मुताबिक ये फिल्म अच्छी कमाई करे रही है।
इन्हें भी पढ़े :-
- Bade Miyan Chote Miyan Teaser Out: ‘दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान’, हो गया रिलीज़ बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर!
- Top 5 Upcoming Indian Sci-Fi Movies in 2024, बॉक्स ऑफिस पर राज करने आ रही है Indian Sci-fi फिल्मे, जो बॉक्स ऑफिस पर करेगी तबाही, यहाँ देखे लिस्ट!
- HanuMan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर कर रही ताबड़ तोड़ कमाई, फिल्म हनुमान की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है, यहाँ दखे कितनी कर चुकी है कमाई !
- Top 5 Best Hollywood Superhero Movies in 2023 : Action और thriller से भरपूर 2023 में आई superhero फिल्मे जिसे देखने के बाद उड़ जायेंगे होस,आइये जानते है कौन सी है वो फिल्मे !
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल के माध्यम से Fighter Movie के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।