Fighter Box Office Collection : गणतंत्र दिवस के मौके पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज हुई है। पिछले साल 25 जनवरी को ही सिद्धार्थ आनंद शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ रिलीज़ हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। अब इस साल 25 जनवरी को ही सिद्धार्थ आनंद ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ फिल्म को रिलीज़ किया है। हालांकि, ‘पठान’ की तुलना में Fighter Box Office Collection की ओपनिंग आधी से भी कम रही है, लेकिन देखा जाए तो फिल्म फाइटर अच्छी खासी कमाई कर रही है।
Fighter Box Office Collection
‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ की शानदार कमाई की थी, वहीं ‘फाइटर’ ने पहले दिन 22.5 करोड़ की अच्छी खासी कमाई की है। ‘फाइटर’ जहां गुरुवार को रिलीज हुई थी वहीं ‘पठान’ वीक के बीच में बुधवार को ही रिलीज़ हुई थी। हालांकि ऋतिक की इस फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलता रहा। लोगों को ये फिल्म काफी अच्छी लग रही है और पसंद आ रही है और जमकर सोशल मीडिया पर इसकी तारीफें कर रहे है लोग।

ऋतिक और दीपिका की इस फिल्म ने बॉलीवुड में जबरदस्त बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की है। पहले दिन तो इस फिल्म ने 22.5 करोड़ की कमाई पुरे देशभर में की। वहीं इस फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 35 करोड़ की कमाई की है। विदेश में इस फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ का कमाई किया है और इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 27.00 करोड़ रहा है।
Fighter Box Office Collection Day 1
एक रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन फिल्म ने ₹ 22.5 Cr की कमाई की है।
Fighter Box Office Collection Day 2
एक रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन फिल्म ने ₹ 39 Cr की कमाई की है।
Fighter Box Office Collection Day 3
एक रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन फिल्म ने ₹ 27.5 Cr की कमाई की है।
Fighter Box Office Collection Day 4
एक रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन फिल्म ने ₹ 28.50 Cr की कमाई की है।
Fighter Box Office Collection Day 5
एक रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन फिल्म ने ₹ 8.00 Cr की कमाई की है।
Fighter Box Office Collection Day 6
एक रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन फिल्म ने ₹ 7.75 Cr की कमाई की है।
Fighter Box Office Collection Day 7
एक रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन फिल्म ने ₹ 6.35 Cr की कमाई की है।
Fighter Movie Cast

फाइटर फिल्म में कास्ट के रूप में हमे एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार देखने को मिल रहे है. मुख्य किरदार में रूप में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण नजर रही है। और इस फिल्म में अनिल कपूर ने भी बेहतरीन किरदार का रोल किया है। यह बेहतरीन कास्टिंग से ही फिल्म के कलेक्शन Fighter Box office collection में काफी अच्छी खासी मदद कर सकती है।
इन्हें भी पढ़े :-
- Upcoming South Indian Movies in February 2024: फरवरी में बजेगा साउथ फिल्मो का डंका, रिलीज़ होगी ये बड़ी 5 फिल्मे
- Mirzapur 3 OTT Release Date: इंतजार हुआ ख़त्म पंकज त्रिपाठी की मिर्ज़ापुर 3 इस दिन होगी रिलीज़, अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने किया रिलीज़ डेट का खुलासा!
- Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारूकी ने जीता बिग बॉस सीजन 17, ट्रॉफी के साथ मिली चमचमाती गाड़ी
- Shaitaan Teaser Out: शैतान’ फिल्म का रौंगटे खड़े कर देने वाला टीजर हो गया रिलीज, अजय ज्योतिका फंसे माधवन की शैतानी चाल में!
- Fighter Movie Review: टॉम क्रूज़ की Top Gun: Maverick फिल्म की याद दिला देगी फिल्म फाइटर!
- Bade Miyan Chote Miyan Teaser Out: ‘दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान’, हो गया रिलीज़ बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर!
Conclusion ( निष्कर्ष )
इस आर्टिकल के माध्यम से Fighter Box Office Collection के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे।और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।