इलेक्ट्रिक कारो के कीमत मे हुआ भारी गिरावट, अपने पसंदीदा कार खरीदने का यही है सबसे बढ़िया मौका..

Atif Hashmi
5 Min Read
Electric Cars Discount

Electric Cars Discount: भारत मे electric car अब बिल्कुल ही अपना पैर पसार चुकी है। ऐसे मे फरवरी के महीनो मे कार बनाने वाली कंपनियो ने अपने सभी ग्राहको को बहुत ही भारी डिस्काउंट देने की घोषणा कर दिया है। Tata Motors समेत Mahindra और MG India ये सब अपने अपने electric कार पर अब तक के सबसे ज्यादा छूट देखने को मिली है।

आज के आर्टिकल मे हम बात करेंगे Tata Motors और MG India के Electric Cars Discount के बारे मे जिसको सुनने के बाद ग्राहको मे काफी खुशी और नयी गाड़ी लेने की उत्सुकता बढ़ गयी है। हम बात करेंगे इसका अभी रोड प्राइस कितना है और कितने की छूट आपको इन कारो पर मिल रही है।

Electric Cars Discount

जैसा की खबरों से मालूम हुआ है की Tata Motors और MG India ने अपने अपने इलैक्ट्रिक कार पर अच्छा खासा छूट की ऐलान किया है जिसके बाद ग्राहको को काफी लाफ मिल रहा है। Tata Motors ने मात्र 8 लाख रुपए मे Tiago ev देने का फैसला किया है। वही अब 7 लाख रुपये में MG Comet EV भी मिल रही है। इन सभी कारो मे तकरीबन 1 लाख तक का भारी छूट मिल रहा है।

Electric Cars Discount
Electric Cars Discount

ग्राहको की है बल्ले-बल्ले

Electric Cars Discount की ख़बर उन सबको बेहद ही पसंद आती है जो कार के दीवाने होते हैं। शुरुवात मे तो भारत मे इलैक्ट्रिक कार की कीमते इतनी ज्यादा हुआ करती थी लोग खरीदने से पहले सोचते थे लेकिन दिन पर दिन इनके कीमतों मे हमे भारी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे मे कार खरीदने वालो की संख्या मे भी बहुत ज्यादा इजाफा हो रहा है।

यही है सबसे बढ़िया मौका

अगर आप पिछले कुछ महीनो से electric car खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इससे बढ़िया मौका और नहीं हो सकता है। एक साथ 3 मेगा कंपनियो ने अपने इलैक्ट्रिक कारो मे बहुत ही ज्यादा छूट किया है तो अभी अगर आप कार खरीदने का सोच रहे हैं तो बहुत ही ज्यादा फायेदे मे होने वाले हैं।

कार का नाम कार की कीमत  बैटरी रेंज
Tata Taigo ev 7.99 लाख रुपये 250-315km
MG Comet ev 6.99 लाख रुपये 230-250km
Tata Nexon ev 14.49 लाख रुपये 250-315km

Tata Nexon & Taigo ev पर 1.2 लाख की छूट

Tata Motors की कार भारत मे अपने दमदार लूक और मजबूत इंजिन के लिए बहुत ही ज्यादा मशहूर है। पिछले साल Tata ने अपने ev सेगमेंट मे हद से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज़ की है। ऐसे मे Tata की 2 बेहद ही मशहूर गाड़िया Tata Taigo ev और Tata Nexon ev पर भारी मात्रा मे छूट मौजूद है। Tata Taigo ev अपने ग्राहको को 70,000 हज़ार की छूट दे रहा है वही Tata Nexon ev पर 1.2 लाख की भारी छूट मौजूद है।

Electric Cars Discount
Electric Cars Discount

MG Comet EV पर 1 लाख की छूट

भारत मे Comet ev कार का शुमार सबसे सस्ती और हाइ बैटरी रेंज मे शुमार है। अगर हम comet ev के मौजूदा कीमत की बात करे तो यह 7 लाख से भी सस्ती है। इसका ऑन-रोड प्राइस अभी 6.99 लाख रुपए है। comet ev अपने बेहतरीन लूक से बहुत ही जल्द मार्केट मे अपनी नयी पहचान बनाने मे सफल रही। अगर हम इसके बैटरी रेंज की बात करे तो एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर बिना किसी परेशानी से चल सकता है।

Conclusion (निष्कर्ष)

आशा करते हैं, आप सभी को Electric Cars Discount से संबंधित जो भी जानकारी लेनी होगी, वो सारी चीजे लगभग जान चुके होंगे। ऐसे ही अन्य कार से संबन्धित जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए और अपने दोस्तों को यह जानकारी जरूर साझा करें। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए।

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment