Dunki Box Office Collection Day 3: ‘सालार’ की आंधी के बावजूद भी ‘डंकी’ ने बनाए रिकॉर्ड!

Atif Hashmi
4 Min Read

Dunki Box Office Collection Day 3: हैलो दोस्तो, स्वागत है आपका हमारे एक नए फिल्मी जगत के लेख मे, आज के लेख मे हम बात करेंगे Dunki Box Office Collection Day 3 के बारे मे। जैसा की दोस्तो मालूम है आप सबको Dunki बीते गुरुवार यानि 21st दिसम्बर 2023 को दुनिया के तमाम सिनेमा घरो मे रिलीज कर दिया गया। और माना जा रहा था की इस फिल्म का कलेक्शन होगा वो बहुत सारे फिल्मों का रेकॉर्ड तोड़ने मे कामयाब होगी।
ठीक वैसा ही हुआ Dunki की रिलीज के आज 3 दिन  बाद भी इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा के रखा हुआ है। आज के इस आर्कटिकल मे हम Dunki Day 1 Collection, Dunki Day 2 Collection और Dunki Day 3 Collection के बारे मे जानेगे।

एक जरूरी बात:  इस लेख मे आपको फिल्म से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीन या कहानी का कोई रिवील नही दिया गया है। 
 
यह भी पढ़े: 
Salar ने तोड़ा KGF, Pathaan, Animal का रिकॉर्ड

Dunki Box Office Collection Day 1

 21th दिसम्बर 2023 को रिलीज हुई यह फिल्म Dunki बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेरने मे कामयाब रही और पहले दिन ही रिकॉर्ड 30 करोड़ कमा के ये साबित कर दी की अभी भी किंग खान का बॉलीवुड मे दबदबा बरकार है।

Dunki Box Office Collection Day 2

फिल्म Dunki के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर भारी गिरावट देखने को मिला जिसका मुख्य कारण साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर प्रभास की नयी फिल्म Salar Part 1: Ceasefire सभी सिनेमा घरो मे रिलीज कर दी गयी जिसके वजह से दूसरे दिन Dunki थोड़ा सा फीका दिखा लेकिन फिर दूसरे दिन इसने भी इसमे 22 करोड़ का विशाल कलेक्शन किया।

Dunki-Box-Office-Collection-Day-3
- Dunki-Box-Office-Collection-Day-3

Dunki Box Office Collection Day 3

फिल्म Dunki के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी बढ़िया प्रदर्शन करते दिखी, जैसा की अनुमान लगाया जा रहा था की salar के बाद Dunki का कलेक्शन का थोड़ा कम हो जाएगा ऐसी सारी अफवाहों को नज़र अंदाज करते हुए Dunki ने तीसरे दिन टोटल 28 करोड़ का कलेक्शन किया। अब तक के सुरुवाती 3 दिन के Total Dunki Box Office Collection Day 3 80 करोड़ तक पहुँच गया है।

Dunki Cast

फिल्म Dunki मे Bollywood King Khan शाहरुख खान लीड रोल मे नज़र आ रहे हैं वही उनके साथ तापसी पन्नु लीड एक्ट्रेस की भूमिका मे दिखाई दे रही है। साथ मे विक्की कौशल भी एक अहम किरदार पेश कर रहे हैं। इनके अलावा फिल्म मे बोमन ईरानी विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे तमाम एक्टर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं
Watch Trailer : Click Here

Dunki Casts
- Dunki Box Office Collection Day 3

Dunki Director

Rajkumar Hirani बॉलीवुड मे किसी परिचय का मोहताज नही है उन्होने मे बॉलीवुड मे तमाम ब्लोक बस्टर फिल्मे दी है जैसे 3 Idiots, PK, Sanju, लगे रहो मुन्ना भाई इत्यादि। उसी के तरह इस बार भी फिल्म Dunki को Rajkumar Hirani ने ही डाइरैक्ट किया है और सबका मानना है की यह फिल्म भी बकियों फिल्म के जैसा ही सुपर डुपर हिट जाएगी। जिसका परिणाम Total Dunki Box Office Collection Day 3 अबतक 80 करोड़ तक दिख रहा है

Conclusion ( निष्कर्ष )

आशा करता हूं आपको Total Dunki Box Office Collection Day 3 के बारे हमने जो कुछ भी अपने आर्टिकल के माध्यम से बताए वो आपको इन्फोर्मेटिव लगा होगा। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी हुई आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे । मिलते हैं किसी और पोस्ट मे तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए । धन्यवाद।

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment