एक्शन और कॉमेडी से भरपूर DeadPool 3 का धमाकेदार टीज़र हुआ लॉंच, Wolverine और Deadpool की जोड़ी मचाएगी धमाल..

Arbaj Alam
5 Min Read
Deadpool 3 Teaser Out

Deadpool 3 Teaser Out: Marvel Studios के फिल्मों का इंतज़ार सारी दुनिया मे बैठे सारे फिल्म प्रेमी को रहता है। ऐसे मे अगर आप किसी दिन सुबह उठो और Deadpool 3 Teaser Out हो गया हो, इससे बड़ा सर्प्राइज़ और क्या हो सकता है। जी हाँ आज दिनांक 12 feb 2024 को यूट्यूब पर IndiaMarvel के चैनल के द्वारा Deadpool 3 Teaser Out कर दिया गया। पिछले 2 पार्ट्स के तरह ये वाला फिल्म भी एक दम एक्शन से भरपूर नजर आ रही है। और सबसे खास बात ये है की इस Deadpool 3 हम Wolverine का एक अहम किरदार मे देखने वाले हैं जिसको सारे ही लोगो को बहुत बेशब्री से इंतज़ार है।

Deadpool 3 Teaser Out

Deadpool 3 Teaser Out
Deadpool 3 Teaser Out

IndiaMarvel ने अपने यूट्यूब चैनल से Ryan Reynolds की अपकमिंग मूवी Deadpool 3 का officially टीज़र लॉंच कर दिया जो की पूरे दुनिया के अलग अलह भाषाओ मे जारी किया गया। आज इस आर्टिकल मे हम Deadpool 3 Teaser Out के बारे मे बिस्तार से जानेंगे वही Deadpool 3 Film से जुड़ी हुई Deadpool 3 Cast, Deadpool 3 Budget और Deadpool 3 Release date के बारे मे भी जानेंगे।

Wolverine की हुई धमाकेदार एंट्री

Deadpool 3 Teaser Out
Deadpool 3 Teaser Out

पिछले 2 पार्ट्स मे हमने एक्स-मेन की काफी चर्चा सुनते आए हैं लेकिन फाइनल्ली इस Deadpool 3 मे Wolverine मे जबरजस्त तरीके से एंट्री हो ही गयी है। फैंस को ये देखर काफी खुशी नज़र आ रही है  Deadpool और Wolverine की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। 

Deadpool 3 Release Date

Deadpool 3 Teaser Out
Deadpool 3 Teaser Out

पूरे दुनिया के Marvel के फिल्मे देखने वाले लोगो को इस Deadpool 3 ट्रेलर का बहुत ही जोरों से इंतज़ार था। ट्रेलर आते ही फिल्म का रिलीज डेट भी सामने आ गया है। Deadpool 3 फिल्म 26 july 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह फिल्म अलग अलग भाषाओ जैसे हिन्दी, टेलगु, तमिल, बंगाली इत्यादि मे रिलीज किया जाएगा।

Deadpool 3 Cast

Deadpool 3 Teaser Out
Deadpool 3 Teaser Out

Deadpool 3 फिल्म के कास्ट के बारे मे बात करे तो ज्यादतर वही पुराने कास्ट ही नज़र आ रहे हैं लेकिन एक सबसे बड़ा नाम x-men इस बार नए रोल मे नज़र आएंगे। नीचे दिये गए टेबल मे आप बाकी के कास्ट के बारे जानिए:-

Actor/Actress Name

Role Name

Ryan ReynoldsWade Wilson
Leslie UggamsBlind Al
Hugh JackmanWolverine
Owen WilsonMobius M. Mobius
Emma CorrinActress
Morena BaccarinVanessa
Tom HiddlestonLoki
Brianna HildebrandNegasonic Teenage Warhead
Jennifer GarnerElektra
Karan SoniDopinder
Shioli KutsunaYukio
Matthew MacfadyenMatthew Macfadyen
Stefan KapičićColossus
Rob DelaneyPeter
Tara StrongMiss Minutes
Lewis TanShatterstar

Deadpool 3 Budget

Deadpool 3 Teaser Out
Deadpool 3 Teaser Out

Marvel Studio के फिल्मों का बजेट तो बहुत ही ज्यादा होता है एक हॉलीवुड न्यूज़ Sunday के मुताबिक Deadpool 3 फिल्म का बजट $250 million है।

Deadpool 3 Producer & Director

Deadpool 3 को Shawn Levy ने डायरेक्ट किया है इस पहले डायरेक्टर Shawn Levy ने Free Guy और Real Steel जैसी अच्छी फिल्मो को डायरेक्ट किया है। और Deadpool 3 के प्रोडूसर Ryan Reynolds, Shawn Levy, Kevin Feige, Simon Kinberg है।

Director

Shawn Levy
ProcuduerRyan Reynolds, Shawn Levy, Kevin Feige, Simon Kinberg

Conclusion (निष्कर्ष)

आशा करते हैं, आप सभी को Deadpool 3 Teaser Out से संबंधित जो भी जानकारी लेनी होगी, वो सारी चीजे लगभग जान चुके होंगे। ऐसे ही अन्य बजेट से संबन्धित जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए और अपने दोस्तों को यह जानकारी जरूर साझा करें।
तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए।

Share This Article
Hi, My Name is Arbaj Alam. Im a content writer working with TruelyIndia.com. Keep touch with us we are trying to spread basic knowledge as a website content. Please show support and share our posts .
Leave a comment