विदेशी सड़कों से लेकर मुंबई की लोकल तक दिखेंगा विद्युत जामवाल का एक्शन, रौंगटे खड़े कर देनेवाला है ‘क्रैक का ट्रेलर

Arbaj Alam
5 Min Read
Crakk Trailer Released

Crakk Trailer Released: इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन और थ्रिलर फिल्मों का जलवा देखने को काफी ज्यादा मिल रहा है। इसी बीच विद्युत जामवाल की एक्शन ड्रामा फिल्म क्रैक का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चूका है। क्रैक फिल्म के ट्रेलर में विद्युत का शानदार एक्शन सीन देखने को मिल रहा है। फिल्म की स्टार कास्ट में विद्युत के साथ अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही, एमी जैक्सन भी नजर आयंगी।

Crakk Trailer Released

विद्युत जामवाल को बॉलीवुड का एक्शन का राजा माना जाता है। फिल्मों में धमाकेदार एक्शन स्टैंड करने में विद्युत जामवाल काफी जाने जाते हैं। आने वाले समय में विद्युत जामवाल एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपने शानदार एक्शन स्टैंड को बेहतरीन छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं,क्योंकि विद्युत जामवाल की अगली फिल्म क्रैक का बेहतरीन ट्रेलर रिलीज किया जा चूका है। इस मूवी के ट्रेलर को देखकर लोग काफी एक्साइटमेंट हो गये है। आइए इसके ट्रेलर के में अच्छे से बात करते है।

फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान

Crakk Trailer Released
Crakk Trailer Released

फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के बाद क्रैक के फिल्म मेकर्स ने रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। क्रैक फिल्म को डायरेक्ट आदित्य दत्त ने किया है। वहीं इस फिल्म का प्रोडक्शन विद्युत जामवाल और अब्बास सैयद ने मिलकर किया हुआ है।

'क्रैक' का धमाकेदार ट्रेलर

Crakk Trailer Released
Crakk Trailer Released

गुरुवार को ही क्रैक के मेकर्स के तरफ से ये एलान कर दिया गया थी कि फिल्म के ट्रेलर 9 फरवरी को रिलीज कर दिया जाएगा। इसी के आधार पर आज क्रैक का शानदार ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। विद्युत जामवाल ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म का ट्रेलर शेयर कर दिया है।

ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि विद्युत जामवाल अपने खतरनाक एक्शन से हर किसी को impressive करते हुए नजर आ रहे हैं। क्रैक फिल्म के ट्रेलर से इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि ये फिल्म की कहानी एक बदले पर होनेवाली है। अर्जुन रामपाल ने एक बार negative रोल में नजर आ रहे है, जबकि एमी जैक्शन भी एक्शन सीन में नजर आ रही है जो रोमांच को दोगुना करती दिख रही हैं।

Crakk Trailer Released

इसके अलावा नोरा फतेही पहली बार लीड रोल में नजर आ रही है। सब कुछ देख कर कहा जाए तो 2 मिनट और 21 सेकंड का ये ट्रेलर लाजवाब माना जा रहा है। और लोगो को इस फिल्म का टेलर काफी पसंद आ रहा है। अब बस इस फिल्म का इंतजार है लोगो को तो देखते ये फिल्म सिनेमाघर में अपना कमाल दिखा पति है या नही और लोगो को ये फिल्म कैसी लगती है अब ये फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा।

फिल्म की क्या है कहानी

Crakk Trailer Released
Crakk Trailer Released

फिल्म की कहानी की बात करे तो फिल्म में विद्युत जामवाल के भाई की मौत हो जाती है उसके बाद भाई की मौत किसने की उसकी तलाश में विद्युत जामवाल को शक अर्जुन रामपाल पर होने लगता है। वहीं एमी जैक्सन इस गैर कानूनी काम को बंद करवाने के लिए कड़ी मेहनत करती नजर आ रही है। फिल्म में विद्युत जामवाल अपनी भाई की मौत का बदला लेने के लिए कुछ भी कर जाएगा। आगे क्या क्या होता है अब इस फिल्म को देखने के बाद ही पता चलेगा।

Conclusion ( निष्कर्ष )

इस आर्टिकल के माध्यम से Crakk Trailer Released के बारे में बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।

Share This Article
Hi, My Name is Arbaj Alam. Im a content writer working with TruelyIndia.com. Keep touch with us we are trying to spread basic knowledge as a website content. Please show support and share our posts .
Leave a comment