Class 10th Hindi : जैसा कि आप सभी जान रहे हैं यूपी बोर्ड की परीक्षा का टाइम टेबल आ चुका है जो की 22 फरवरी से शुरू हो रहा है और आपकी सबसे पहले हिंदी की परीक्षा होनी है। आप यदि बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन में है कि हम हिंदी की तैयारी कैसे करें तो चलिए हम आपको बताते हैं इसका सबसे सही तरीका क्या हैं। और हिंदी के परीक्षा में अच्छे से अच्छा अंक कैसे प्राप्त करें।
बहुविकल्पीय प्रश्न कैसे तैयार करें - Class 10th Hindi UP Board Exam 2024
जैसा कि आप लोग हिंदी का मॉडल पेपर जरूर देखे होंगे और उसे मॉडल पेपर में आपने देखा होगा कि बहु विकल्प प्रश्न पूछे जाते हैं और उनको आप किस तरह से तैयार करेंगे। पिछले 5 वर्ष की जो प्रश्न पत्र हैं उन सभी में जितने भी प्रश्न बहु विकल्पी के हैं आप उनको अच्छे से याद कीजि। यदि नहीं याद होता है तो उन प्रश्नो को आप लिखकर याद कर सकते है, लिखने से जल्दी याद हो जाता है।
जितने भी लेखक हैं उनकी रचनाएं याद करिए जैसे की
- आचार्य रामचंद्र शुक्ल
- जयशंकर प्रसाद
- रामधारी सिंह दिनकर
- राजेंद्र प्रसाद
जितने भी कवि हैं उनके रचनाओं और उपन्यासों को याद करिए - Class 10th Hindi UP Board Exam 2024
जैसे की –
- महादेवी वर्मा,
- सुमित्रानंदन पंत,
- सूरदास ,
- तुलसीदास,
- मैथिलीशरण गुप्त,
- सुभद्रा कुमारी चौहान
लेखक और कवि परिचय - Class 10th Hindi UP Board Exam 2024
लेखक और कवि परिचय को याद करने के साथ-साथ आपके उनकी रचनाओं को भी याद करना है, यदि आप अच्छे नंबर लाना चाहते हैं ,तो आपको उनके परिचय के साथ-साथ उनकी जो एक रचना है उनको जरूर याद करके जाईए तभी जाकर आपको पूरा नंबर मिलेगा।
संस्कृत का श्लोक - Class 10th Hindi UP Board Exam 2024
Class 10th Hindi के प्रश्न पत्रों में संस्कृत के श्लोक लिखने के लिए आते हैं तो संस्कृत श्लोक का याद करने का सबसे सही तरीका है आप लिख कर याद करिए, क्योंकि इसमें मात्राएं ज्यादा गलत होती हैं और आप यदि इसको लिखकर याद करते हैं तो मात्राओं की गलती काम हो जाती है।
संस्कृत पद्यांश का व्याख्या कैसे करें ? Class 10th Hindi UP Board Exam 2024
इसके लिए आप क्या करें कि जो 5 वर्षों में प्रश्न पत्र में पूछे गए हैं, आप संस्कृत की पद्यांश को याद करिए क्योंकि प्रश्न पत्र में पिछले वर्षों के प्रश्न दोहराए जाते हैं।
निबंध लेखन कैसे करें ? Class 10th Hindi UP Board Exam 2024
निबंध के लिए आप बहुत ज्यादा कंफ्यूज होते हैं कि निबंध को कैसे लिखें बहुत बच्चे निबंध को बस एक कहानी के तौर पर लिख देते हैं, लेकिन आपको बिल्कुल ऐसा नहीं करना है क्योंकि आपको उसमें बिल्कुल नंबर नहीं मिलेंगे निबंध लिखने का सबसे सही तरीका होता है, आप सबसे पहले
- प्रस्तावना ।
- उस विषय पर आने वाली जो भाग हैं उनको लिखिए।
- इन सब को आप हेडिंग में लिखिएगा।
और सबसे अंतिम में उपसंहार लिखना है।
- अलंकार में जो बार-बार अलंकार पूछे गए जैसे यमक, रूपक इन सब का लक्षण और उदाहरण सहित आपको लिखना है, तभी जाकर आपको अच्छे नंबर मिलेंगे।
- श्रृंगार रस ,वीर रस उनके स्थाई भाव को बताना है और उदाहरण सहित आप इसको याद कीजिए।
- दोहा, सोरठा और रोला इन सब के लक्षण और उदाहरण ठीक प्रकार से याद करिए नहीं याद हो रहा है तो लिखकर याद करिए पर याद करके जरूर जाइए।
- मुहावरे लोकोक्तियां, संधि विच्छेद, विभक्ति, शब्द युग्म, शुद्ध वाक्य, एक शब्द एक शब्द के दो अर्थ जितना भी व्याकरण का प्रश्न है पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को रोज हल करिए जिससे आपका जो भी संदेह है वह दूर होगा और आप अच्छे से व्याकरण के प्रश्नों को करके आएंगे।
- आप जितना लिखेंगे आप उतना ही अच्छा तैयारी कर पाएंगे और प्रश्नों को बिल्कुल भी मत छोड़िए थोड़ा बहुत भी आ रहा है तो उसको जरूर लिखिए।
निष्कर्ष -
यदि आप इतना भी फॉलो कर लेते हैं तो आपकी परीक्षा में बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त होंगे। एक बात का ध्यान अवश्य रखें आपको परीक्षा में डरना बिल्कुल नहीं है, आप अच्छे से पेपर दीजिए तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए धन्यवाद।