Citroen EC3 Shine के वेरिएंट के कीमत के साथ जाने क्या है नये फीचर्स और स्पेसिफिकेशन!

Arbaj Alam
5 Min Read
Citroen EC3 Shine

Citroen EC3 Shine: सिट्रोन ने Tata Punch EV को टक्कर देने के लिए Citroen EC3 Shine को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। इस नई कार की एंट्री से इस रेंज में आने वाली कई साडी गाड़ियों को टक्कर मिलेगी. Citroen EC3 Shine में क्या कुछ नया दिया गया है और इस कार की कीमत कितनी है? आइए जानते हैं।

Citroen EC3 Shine

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी सिट्रोन ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए Citroen EC3 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। Citroen EC3 Shine की शुरुवाती कीमत 13.20 लाख रूप रखी गयी है।शाइन, शाइन वाइब पैक और शाइन डुअल टोन वाइब पैक. कंपनी इन तीन ऑप्शन्स के साथ पेश किया है जिसमे इन 3 पैक में 41 कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स ग्राहकों को ऑफर कर रही है।

आप इस कार को कंपनी की official website से भी बुक कर सकते हैं। कम्पनी की साइड से बुक करने पर इस कार की डिलीवरी सीधे आपको घर पर मिल जाएगी।Citroen EC3 Shine के वेरिएंट में क्या है नया और कितनी है इस वेरिएंट की कीमत कितनी है? आइए जानते हैं इसके बारे में।

Citroen EC3 Shine में क्या है नया?

Citroen EC3 Shine
Citroen EC3 Shine

इस Electric Car के टॉप शाइन वेरिएंट में फुली लोडेड फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि ये model आप लोगों को इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM (साइड मिरर), 15 इंच अलॉय व्हील्स, रियर पार्किंग कैमरा,रियर एंड फ्रंट स्किड प्लेट्स, रियर वाइपर और वॉशर, लेदर स्टीयरिंग व्हील और रियर डीफॉगर जैसी खूबियों के साथ मिलेगी।

Citroen EC3 Shine की ड्राइविंग मोड्स और ड्राइविंग रेंज

Citroen के अनुसार, शाइन वेरिएंट में ग्राहकों को दो ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे, इको और स्टैंडर्ड. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी 300 से लेकर 320 किलोमीटर तक चल सकती है।

Citroen EC3 Shine की बैटरी और स्पीड

Citroen कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 29.2 kWh की बैटरी दी गयी है जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 76bhp की पावर और 143Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. स्पीड की बात करें तो ये इस कार का शाइन वेरिएंट केवल 6.8 सेकंड में ही 0 से 60 की रफ्तार पकड़ लेगा।

Citroen EC3 Shine की चार्जिंग टाइम

Citroen EC3 Shine
Citroen EC3 Shine

ड्राइविंग रेंज के बाद आइए अब आपको बताते हैं कि Citroen EC3 Shine को फुल चार्ज होने में कितना समय लगता है? कंपनी के अनुसार, 15amp प्लग से अगर आप कार को चार्ज करते हैं तो इस कार को 10 फीसदी से 100 फीसदी तक फुल चार्ज होने में लगभग 10 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। वहीं ,DC फास्ट चार्जर की मदद से कार की बैटरी केवल 57 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगी।

Citroen EC3 Shine Price in India

Citroen EC3 Shine कार के शाइन वेरिएंट की कीमत 13 लाख 20 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। शाइन वेरिएंट का वाइब पैक वेरिएंट 13 लाख 35 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) और शाइन डुअल टोन वाइब पैक वेरिएंट आपको 13 लाख 50 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) में मिल जाएगा.इस कार की कीमत वैसे तो 11 लाख 61 हजार रुपये से शुरू होती है। नए शाइन वेरिएंट से पहले ये इलेक्ट्रिक कार Live और Feel दो वेरिएंट्स में उपलब्ध थी। लेकिन Citroen EC3 Shine भी आ चुक्का है।

Tata Punch EV Price in India

टाटा मोटर्स की इस Citroen EC3 Shine पॉपुलर कार के इलेक्ट्रिक अवतार की कीमत 10,98,999 रुपये से 15,49,000 रुपये तक है। ध्यान देने वाली बात यहां यह है कि पंच इलेक्ट्रिक की ये दोनों ही कीमतें इस कार की एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

Conclusion ( निष्कर्ष )

आशा करता हूं आपको Citroen EC3 Shine के बारे में जो कुछ भी बताया गया है वो आपको अच्छे से समझ आ गया होगा। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे।और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।

Share This Article
Hi, My Name is Arbaj Alam. Im a content writer working with TruelyIndia.com. Keep touch with us we are trying to spread basic knowledge as a website content. Please show support and share our posts .
Leave a comment