क्या आप भी पेट्रोल के खर्चे से हो हैं गए परेशान? आंखें बंद कर के ले लीजिए ये बाइक, पेट्रोल के किच-किच से मिलेगा छुटकारा..

Atif Hashmi
7 Min Read
Bike with best mileage

Bike with best mileage: दिन प्रतिदिन पेट्रोल के बढ़ते दामो को देखते हुए सबके होश उड़े हुए हैं। कार चलाने के साथ साथ bike से चलने वाले लोगो को भी काफी महंगे खर्चे का बोझ उठाना पड़ रहा है। ऐसे महंगाई भरी दौड़ मे तो ज्यादा CC की गाड़ी चलाने का मतलब समझिए पैसे की लुटाई। ऐसे मे हम आपके लिए लेकर आए है एक ऐसी Bike with best mileage जो आपको बिलकुल ही कम कीमत मे बहुत ही बेहतर mileage का फायदा मिलेगा। और सबसे खास बात ये की अगर आप जॉब करने वाले हो और आपकी कंपनी 10km-20km के अंदर मे है तो इस bike आपके लिए पर्फेक्ट है जो कम से कम खर्चे मे आपका काम चला देगा। ऐसे मे आपको कही भी जाना हो तो बहुत की कम पेट्रोल मे कही भी बेफिक्र घूम सकते हैं।

आज के आर्टिकल मे हम बात कर रहे हैं Bike with best mileage वाले एक ऐसे बाइक की जो अपने आप मे माइलेज के खूबी से ही पूरे मार्केट मे मशहूर है। इसको इस्तेमाल करने वाला हर शक्स इसकी तारीफ करने मे ही लगा है। आइये इसको और बिस्तार से जानते हैं और इसके सारे खूबी और इसके माइलेज के बारे मे अच्छे से जानते हैं।

Bike with best mileage

आप भी अगर अपने बाइक के पेट्रोल से एकदम तंग आ गए हो तो हम लाये हैं आपके एक ऐसी बाइक के बारे मे जो आपको बिलकुल ही कम पैसो मे कुछ ज्यादा ही mileage देता है। हम जिस बाइक की बात कर कर रहे हैं वो है Bajaj कंपनी का बजाज प्लैटिना 100 (Bajaj Platina 100). इसकी बाइक की खशियत यही है की इसका दमदार mileage पूरे मार्केट मे अकेले दबदबा बना कर रखा है। और जो लोग भी रोज़ का 100-200 किलोमीटर का सफर करने वाला है तो वो लोग इस बाइक को अपनी पहली पसंद मान मे खरीद रहे हैं।

Bike-with-best-mileage
Bike with best mileage Bajaj Platina 100

फ्यूल बचाने मे है नंबर 1 बाइक

यह बाइक बजाज प्लैटिना 100 (Bajaj Platina 100) अपने फ्युल बचाने से ही भारत मे मशहूर है। जिनका ऑफिस, दुकान या फिर मार्केटिंग वाला काम है तो यह समझ लीजिये की यह बाइक आपके लिए ही बनी है। एक बार आप पेट्रोल भराइए और फिर चलाते रहिए। आप भूल जाएंगे की अगली बार पेट्रोल कब भराना है। जो लोग भी अपने बाइक के साथ अपना काम करते हैं तो वो लोगो के लिए समझ लीजिये उनके लिए यह बाइक बरदान है।

माइलेज का है मास्टर

बजाज प्लैटिना अपने 100 CC बाइक के सेगमेंट का सबसे माइलेज देने वाली बाइक है। बजाज प्लैटिना करीबन 10 सालो से दशको के द्वारा लगातार मशहूर और लोकप्रिय होती चली जा रही है। बजाज प्लैटिना 100 का नाम पूरे भारत मे सबसे ज्यादा mileage देने वाले बाइक मे नंबर 1 पर गिना जाता है। अगर हम इसके mileage की बात करे तो अगर आप 1 लीटर पेट्रोल भराते हैं तो आपको 70-75 किलोमीटर आराम से mileage दे देता है। इसके हिसाब से देखा जाए तो इतनी सस्ती बाइक तो अभी पूरे भारत मे केवल बजाज प्लैटिना 100 ही बनी है जो मात्र 1 रूपये और 30 पैसे मे आपको 1 किलोमीटर का सफर करा देगा।

Bajaj का है दमदार Engine

Bike with best mileage
Bike with best mileage Bajaj Platina 100

बजाज काफी सालो से ही प्लैटिना को बाज़ार अच्छे मात्रा मे बेचता चला आ रहा है। इतने समय में कंपनी ने इस बाइक में कई बदलाव किए हैं जिससे इसके माइलेज में हद से ज्यादा सुधार किया गया है। प्लैटिना 100 में 102cc का Fuel Efficient DTS-SI फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो करीबन 7.9 BHP की पॉवर और 8.3 NM का टॉर्क जनरेट करता है। वही अगर गियर की बात करे तो इसके इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसमें 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। Bajaj पिछले कई दशक से अपने बजाज प्लैटिना वाली बाइक से मशहूर है और जितने भी बाइक उसने लॉंच किया है वो सारे बाइक अपने आप मे मार्केट मे बहुत ही लोकप्रिय हुए हैं। ऐसे मे बजाज प्लैटिना की Engine बात करे तो ये भी bajaj के ही तरफ से ही इसमे इंजिन लगाया है जो बहुत ही दमदार है।

Bajaj Platina 100 की कीमत

यह Bajaj Platina 100 एक वेरिएंट और चार रंग विकल्प के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है। इसकी कीमत 67,808/- से लेकर 70,000/- रुपए (ऑन रोड दिल्ली) के बीच मे है जो अलग अलग वेरिएंट पर निर्भर है। यह प्राइस BAJAJ Official वैबसाइट पर भी मौजूद है। आप इसको अपने नजदीकी शो रूम से पता करा सकते हैं वह अच्छे डिस्काउंट के साथ EMI पर भी मिल सकती है।

Bike with best mileage
Bike with best mileage Bajaj Platina 100

Conclusion (निष्कर्ष)

आशा करते हैं, आप सभी को Bike with best mileage से संबंधित जो भी जानकारी लेनी होगी, वो सारी चीजे लगभग जान चुके होंगे। ऐसे ही अन्य बजेट से संबन्धित जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए और अपने दोस्तों को यह जानकारी जरूर साझा करें। तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए।

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment