Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारूकी ने जीता बिग बॉस सीजन 17, ट्रॉफी के साथ मिली चमचमाती गाड़ी

Arbaj Alam
5 Min Read
Bigg Boss 17 Winner

Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस 17’ 28 जनवरी को शानदार तरीके से समाप्त हो गया। सबसे अधिक वोटों के साथ, मुनव्वर फारुकी ने Bigg Boss 17 Winner बने. और मुनव्वर फारूकी को विजेता के रूप में देख उनके फैंस काफी खुश हैं। वहीं सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उनके फैन्स उन्हें बधाई देते हुए लगातार पोस्ट कर रहे हैं। बता दें कि विजेता बनते ही मुनव्वर फारूकी को और भी कुछ मिला है, जिसके वे हकदार थे।

Bigg Boss 17 Winner

बता दें कि मुनव्वर के लिए यह शो जीतना आसान नहीं था.।उन्होंने पहले टॉप-3 में आए अभिषेक और मनारा मात दी. फिर टॉप 2 में आए अभिषेक को टक्कर देते हुए बिग बॉस की ट्रॉफी जीत ली। अभिषेक इस शो को सेकेंड वीनर बने।

Bigg Boss 17 Winner बनते ही मुनव्वर लखपति हो गए है

Bigg Boss 17 Winner
Bigg Boss 17 Winner

विजेता बनते ही मुनव्वर फारूकी को बिग बॉस 17 की ट्रॉफी के अलावा प्राइज मनी के तौर पर 50 लाख रुपये मिला हैऔर Hyundai Creta कार इनाम में दी गई है।

आसन नही था Bigg Boss 17 Winner का सफ़र

मुनव्वर फारूकी ने स्टैंड-अप कॉमेडियन ने कप्तानी और हार्ड वर्किंग में सक्रिय रूप से भाग लिया था। इस दौरान कई बार ऐसा हुआ जब वह पूरी तरह से टूट गए थे। दुसरे प्रतियोगियों के साथ उनकी खूब बहस हुई और कईयों ने उन्हें काफी बुरा भला भी कहा। हालांकि अंत में उनके सभी प्रयासों ने अपना रंग दिखाया और वह विजेता बनकर उभरे। ट्रॉफी जीतने के अलावा, मुनव्वर फैंस के बीच अपनी तगड़ी वाली पहचान भी बना चुके हैं।

पुराने पैटर्न से खेल कर मुनव्वर फारूकी Bigg Boss 17 Winner बने

Bigg Boss 17 Winner
Bigg Boss 17 Winner

मुनव्वर फारूकी ने इसके पहले कंगना रनौत का शो ‘लॉक अप’ जीता था। उसमें इनका जो पैटर्न था। शुरुआत में वही यहां भी फॉलो करने की कोशिश की थी। लेकिन लोगों ने पहचान लिया और सलमान खान ने तो अच्छे से क्लास भी लगाई थी। मन्नारा चोपड़ा संग प्यारभरा रिश्ता बनाने से लेकर सबसे बनाकर चलने वाली नीति उन्हें भारी पड़ी थी। हालांकि वक्त रहते वह सुधरे और आज जीत गए।

मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 अपने नाम किया

वाइल्डकार्ड के तौर पर जब आयशा खान आईं तो मुनव्वर की और परतें खुल गईं। उन्होंने तो स्टैंडअप कॉमेडियन के तोते उड़ा दिए। ऐसी-ऐसी बातें बताईं। ऐसे-ऐसे दावे किए, जिसके बाद तो मुनव्वर आए दिन रोते हुए, टूटते-बिखरते दिखाई दे रहे थे। लेकिन सलमान खान का साथ मिला और सब कुछ ठीक हुईं। जो भी हो। मुनव्वर शो जीत चुके हैं और इस सीजन को अपने नाम कर लिया। उन्हें सपोर्ट करने के लिए सदाकत खान और एमसी स्टैन सेट पर पहुंचे थे।

Bigg Boss 17 Winner
Bigg Boss 17 Winner

जानिए मुनव्वर फारुकी के बारे में

मुनव्वर फारुकी एक मशहूर कॉमेडियन हैं जो India में स्टैंड-अप कॉमेडी शो करते हैं। अपनी अनोखी और मजाकिया बातो के लिए जाने जाते हैं, मुनव्वर अपने फेंस को खूब मनोरंजन कराते हैं। हालांकि, कई बार मुनव्वर अपने शो में किए गए स्टैंड-अप कॉमेडी के कारण विवादों में भी फस जाते हैं।

Conclusion (निष्कर्ष )

इस आर्टिकल के माध्यम से Bigg Boss 17 Winner के बारे बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।

Share This Article
Hi, My Name is Arbaj Alam. Im a content writer working with TruelyIndia.com. Keep touch with us we are trying to spread basic knowledge as a website content. Please show support and share our posts .
Leave a comment