Netflix पर रिलीज़ हुआ Money Heist को टक्कर देने वाला Berlin वेब सिरीज़, जानिए एक विशाल ऐतिहासिक चोरी की कहानी..

Atif Hashmi
5 Min Read
Berlin Web Series Review

Berlin Web Series Review: हैलो दोस्तो, स्वागत है आप सबका हमारे एक नए लेख मे जिसमे हम बात करेंगे हालही मे Netflix OTT पर रिलीज़ हुई नयी web series Berlin के बारे मे। Neftlix पर ही मौजूद एक बहुत ही मशहूर वेब सिरीज़ Money Heist से मिलता जुलता लग रहा है और कई ऐसे कास्ट भी देखने को मिल रहे हैं जो पहले से ही Money Heist मे काम कर चुके हैं। Berlin Web Series Review से जुड़ी तमाम बातो पर इस आर्टिकल मे बिस्तार से बात करेंगे और इसके कास्ट, कहानी, डाइरैक्शन पर भी नज़र डालेंगे।

Berlin Web Series Review

29th दिसम्बर 2023 को Netflix पर रिलीज़ हुई  Berlin web series जिसमे एक बहुत ही विशाल चोरी के बारे मे दिखाया गया है। इस वेब सिरीज़ मे spain के नीलामी घरो मे रखे बरसो पुराने हीरे मोती से जड़े गहनों की चोरी को कैसे 6 लोगो की टीम बड़ी ही सातिर अंदाज़ से चोरी करके गायब हो जाती है। Berlin इस web series मे लीड रोल की भूमिका निभा रहे हैं वही इनके टीम मे 5 लोगो की और संख्या है जो अपने अपने फ़ील्ड मे बिलकुल ही सातिर हैं। आइये Berlin Web Series Cast से जुड़े तमाम वो कास्ट के बारे मे बात करते हैं और उसके रोल को गहराई से जानते हैं।

 NOTE : जनवरी मे होने वाली है फिल्मों की बारिश, बैक टू बैक रिलीज होने वाली है ये 5 फिल्मे, यहाँ देखे सबका डिटेल्स..

Berlin Web Series Total Episodes

अगर हम बात करे Berlin Web Series Total Episodes के बारे मे तो nextflix पर रिलीज़ इस सिरीज़ मे टोटल 8 episodes मौजूद है, और हम एपिसोड करीबन 40 से 45 मिनट का है। एक बहुत ही ऐतिहासिक और विशाल चोरी का अंजाम देने के लिए तैयार एक 6 लोगो की टीम के बल पर आधारित यह वेब सिरीज़ बिलकुल ही आपको Money Heist की याद दिला देगा।
Watch Berlin All Episodes Here :  Watch now

Berlin vs Money Heist
- Berlin vs Money Heist

Berlin vs Money Heist

Money Heist season 1 और season 2 मे एक बहुत ही बेहतरीन किरदार निभा वाले Berlin के ऊपर ही एक नयी वेब सिरीज़ रिलीज़ कर दी गयी। इसके चलते दर्शको के मन मे एक सवाल पैदा हो गया की क्या money heist को टक्कर देने के लिए Berlin Web Series को रिलीज़ किया गया क्या?
वही अगर हम बात करे Money Heist vs Berlin की तो दर्शको का ऐसा मानना है की Berlin web series मे वो money heist वाली बात नही। money heist मे जो Professor का रोल है उसकी तुलना मे भी Berlin का रोल बहुत हल्का और बर्लिन अपने टीम को भी सही से हैंडल नहीं कर पा रहे हैं। सारा episodes देखने के बाद आपको यही लगेगा की money heist के तुलना मे Berlin आपको थोड़ा सा कमजोर लगेगा।

Berlin Cast

Berlin Web cast
- Berlin Web Series Cast

अगर हम बात करे इस वेब सिरीज़ के कास्ट के बारे मे तो बर्लिन समेत 6 हम रोल देखने को मिल रहा है। जिसमे बर्लिन अपने टीम को लीड कर रहे हैं और Damian co-lead की भूमिका निभा रहे हैं वही दो कपल मौजूद है जो अपने आप मे बिलकुल ही एक्सपर्ट हैं।

Actor  

Role

Pedro Alonso

Berlin

Tristán Ulloa

Damián

Begoña Vargas

Cameron

Julio Peña

Roi

Michelle Jenner

Keila

Joel Sánchez

Bruce

Itziar Ituño

Raquel Murillo

Najwa Nimri

Alicia Sierra 

Berlin Writer & Director

अगर हम बात करे इस वेब सिरीज़ के writer और director के बारे मे तो Berlin Web Series Writer हैं Esther Lobato Martinez और Berlin Web Series Director  3 लोगो ने मिल के डाइरैक्ट किया है David Barrocal, Geoffrey Cowper, Albert Pintó. Berlin एक action, crime, and drama series है जिसके क्रिएटिव का सारा श्रेय Esther Martínez Lobato and Álex Pina को जाता है।

Conclusion ( निष्कर्ष )

आशा करता हूं आपको Berlin Web Series Review के बारे हमने जो कुछ भी अपने आर्टिकल के माध्यम से बताए वो आपको इन्फोर्मेटिव लगा होगा। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी हुई आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे । मिलते हैं किसी और पोस्ट मे तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए । धन्यवाद।

Share This Article
Hi, My name is Atif. I'm a WordPress Developer, Content Writer and Digital Marketer expert. My niches are in Entertainments, Technologies and Business. Please keep love & Support Us. Your Love = Read & Share (◕‿◕). Thanks..
Leave a comment