Bade Miyan Chote Miyan Teaser : साल 2024 की most awaited फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां है। अक्षय कुमार पिछले काफी समय एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में बड़े मियां छोटे मियां को लेकर एक्टर कोई कमी नहीं बरतना चाह रहे हैं। फैंस के बीच फिल्म की हाइप तो बनाए रखने के लिए लगातार बड़े मियां छोटे मियां की अपडेट शेयर करते रहे हैं।कभी नया पोस्टर, तो कभी फिल्म की रिलीज डेट का रिमाइंडर, फिल्म को उन्होंने चर्चा में बनाए रखा है।
Bade Miyan Chote Miyan Teaser Released
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘Bade Miyan Chote Miyan’ साल 2024 की much awaited मूवी है। फैंस पिछले कई दिनों से फिल्म के teaser का wait कर रहे थे। वहीं, अब अक्षय और टाइगर ने इस इंतजार की घड़ी खत्म करते हुए बुधवार को teaser रिलीज कर दिया है।’Bade Miyan Chote Miyan’ बड़े बजट की फिल्म है, जो एक्शन और कॉमेडी दोनों का वादा कर रही है। ऐसे में फिल्म को लेकर लगातार लोग बाते कर रहे है। आईये teaser के बारे में बिस्तार से बात करते है।
1). Bade Miyan Chote Miyan फिल्म में हीरो पर भारी पड़ेगा विलेन

बड़े मियां छोटे मियां’ एक शानदार एक्शन फिल्म होने वाली है, जिसकी झलक फिल्म के टीजर में देखने को मिल रही है।बड़े मियां छोटे मियां का Teaser को देख कर लग रहा है हीरो पर भारी पड़ेगा विलेन। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फिल्म में soldier का किरदार दिख रहे हैं। दोनों actor टीजर में फुलऑन एक्शन मूड में दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ ‘Bade Miyan Chote Miyan’ का विलेन भी दमदार है, जो हीरो को बराबर की टक्कर देने वाला है इस फिल्म में।
2). Bade Miyan Chote Miyan का teaser देख निराश हुए लोग

‘बड़े मियां छोटे मियां’ साल 2024 की most awaited फिल्म में से एक है। लोगो को इस फिल्म से काफी उम्मीद थी , लेकिन लोग इसके teaser देखने के बाद निराश हो गये की मेकर्स बार बार एक ही तरह की स्टोरी अलग अलग actor के साथ में ला रहा है। फाइटर, टाइगर, पठान और अब बड़े मिया छोटे मिया। वही कुछ लोगो का मानना है साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है।
इन्हें भी पढ़े :-
- Top 5 Upcoming Indian Sci-Fi Movies in 2024, बॉक्स ऑफिस पर राज करने आ रही है Indian Sci-fi फिल्मे, जो बॉक्स ऑफिस पर करेगी तबाही, यहाँ देखे लिस्ट!
- HanuMan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर कर रही ताबड़ तोड़ कमाई, फिल्म हनुमान की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है, यहाँ दखे कितनी कर चुकी है कमाई !
- Top 5 Best Hollywood Superhero Movies in 2023 : Action और thriller से भरपूर 2023 में आई superhero फिल्मे जिसे देखने के बाद उड़ जायेंगे होस,आइये जानते है कौन सी है वो फिल्मे !
3).कब तक रिलीज होगी फिल्म !

‘Bade Miyan Chote Miyan’ का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। वहीं, पूजा एंटरटेनमेंट ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। रिलीज की बात करें तो अक्षय कुमार ने साल 2023 में ही बता दिया था कि फैंस को लंबा इंतजार करना होगा। 2024 की शुरुआत में उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया। ‘Bade Miyan Chote Miyan’ इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी वही इसके साथ N. T. Rama Rao Jr.की फिल्म Devara और Ajay Devgn की Maidaan फिल्म भी रिलीज़ होगी।
4). Bade Miyan Chote Miyan फिल्म की starcast

‘बड़े मियां छोटे मियां’ का एक्शन इसकी सबसे बड़ी हाइलाइट है। फिल्म के कई starcast को हॉलीवुड के एक्शन एक्सपर्ट की टीम के साथ शूट किया गया है। वहीं, स्टार कास्ट की बात करें, तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी शामिल हैं। साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी फिल्म का हिस्सा हैं। एक्टर ‘Bade Miyan Chote Miyan’ में विलेन का किरदार दिखाई दे रहे हैं।
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल के माध्यम से Bade Miyan Chote Miyan Teaser के बारे बताया गया है। अगर ये पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तो मे share करे और हमे सपोर्ट करे। और ऐसे ही फिल्मी जगत की तमाम खबरों के बारे मे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।