Animal OTT Release : कब और कहा रिलीज हो रही है रिलीज
जैसा की आप सबको मालूम ही है की फिल्म का स्ट्रीमिंग पार्टनर Netflix है तो जाहीर है यह फिल्म आपको netflix पर ही रिलिज होगा। और दोस्तो अगर हम बात करे Animal OTT Release Date की तो आमतौर पर 40-45 दिनो मे फिल्मे OTT रिलीज हो जाती है। तो ज़्यादातर यही अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म 15 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक netflix पर रिलीज कर दी जाएगी। हांला की अभी Netflix के तरफ से ऐसा कुछ announcement नहीं आया है लेकिन स्ट्रीमिंग पार्टनर होने के वजह से फिल्म नेत्फ़्लिक्स पर ही रिलीज होगी। Animal OTT Release का exact डेट जानने के लिए अभी कुछ दिनो तक Netflix के तरफ से official announcement का इंतज़ार करना होगा।
Check Here : Instagram Post

Animal फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन
Sandeep Reddy Vanga के अंडर मे direct की गयी फिल्म Animal बॉक्स ऑफिस मे एक से एक नए रेकॉर्ड्स बनाए जा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन ही हुए हैं और फिल्म अभी तक 300 करोड़ से भी ऊपर की कमाई कर चुकी है। फील्म मे रणबीर कपूर के रोल को दर्शको द्वया बहुय सराहा जा रहा है और खूब सारा प्यार भी मिल रहा है। वही फिल्म मे रणबीर के पिता के रोल मे अनिल कपूर दिखाई दे रहे हैं जो अपने एक्टिंग से और चार चाँद लगा रहे हैं। अगर हम बात करे स्टोरी के बारे मे तो काफी violence scenes देखने को मिल रहे हैं। अबतक के बॉक्स ऑफिस के प्रदर्शन को देखने हुए ये कहना बिलकुल गलत नही है होगा की यह फिल्म कईयो के रेकॉर्ड्स तोड़ेगी और खुद बहुत सारे रेकॉर्ड्स बनाएगी।
Animal Movie Cast :
अगर हम इस फिल्म के कास्ट के बारे मे बात करे तो लीड रोल मे रणबीर कपूर नज़र आ रहे हैं और अनिल कपूर उनके पापा का रोल अदा कर रहे हैं। वही फिल्म मे राश्मिका फिल्म मे लीड एक्ट्रेस का रोल निभा रही है। साथ ही फिल्म मे Bobby Deol विल्लन का रोल कर रहे हैं और Tripti Dimri भी एक अहम रोल प्ले करती नज़र आ रही है। फिल्म की कहानी एक बाप और बेटे के बीच के प्यार पर आधारित है। इस फिल्म मे आपको भरपूर एक्शन और वोइलेंस देखने को मिलेगा। तो अगर आपने अभी तक नही देखी है जाइए अपने नजदीकी सिनेमा घरो मे देखिये या फिर इंतज़ार करियर Animal OTT Release होने का।
Conclusion ( निष्कर्ष )
आशा करता हूं आपको Animal OTT Release के बारे हमने जो कुछ भी अपने आर्टिकल के माध्यम से बताए वो आपको इन्फोर्मेटिव लगा होगा। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी हुई आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे । मिलते हैं किसी और पोस्ट मे तब तक के लिए आप अपना ध्यान रखिए । धन्यवाद।