Shaitan Trailer Out: अजय देवगन और आर माधवन की अपकमिंग मूवी शैतान का ट्रेलर आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया जिसमें आर माधवन अपने खतरनाक और शैतानी लूक से अजय देवगन की बेटी को काफी परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे आर माधवन अपने काला जादू से अजय देवगन की बेटी पर पूरा बस में कर लिया है और उनको शैतानी हरकतें करने पर मजबूर कर रहे हैं।
Shaitan Trailer Out
आज के इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं Shaitan Trailer Out के बारे में जो आज 22 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया। हम इस फिल्म से जुड़ी महतावपूर्ण चीज़ों पर बात करेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे क्या अजय देवगन अपनी बेटी को आर माधवन के शैतानी जाल से बचा पाएंगे या नहीं। वही इस फिल्म की Shaitan Movie Release Date, Shaitan Movie Cast, Saitan Movie Director, Saitan Movie Producer and Shaitan Movie budget के बारे में भी हम विस्तार से जाने की कोशिश करेंगे

दिल दहला देने वाला है ट्रेलर
ट्रेलर के अनुसार यह फिल्म भी दृश्यम के जैसे ही एक पारिवारिक फिल्म होने की आशा है, जिसमें अजय देवगन अपने परिवार के साथ एक खुशी खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। उनके परिवार मे एक बेटी और उनकी वाइफ साथ में है। फिर कहानी में एंट्री होती है शैतानी लुक देने वाले R। Madhvan की जिन्होंने अजय देवगन की बेटी पर पूरा बस कर लिया है और उनको तमाम शैतानी हरकतें करवाने पर मजबूर किये जा रहे हैं। यह फिल्म दृश्यम के फिल्म के जैसे ही काफी पेचीदा लग रही है और ट्रेलर देखने के बाद लोगों में इस फिल्म को रिलीज होने का उत्साह बढ़ गया है
आर माधवन का शैतानी लुक
शैतान का कुछ दिनो पहले ही टीजर लॉन्च हुआ था जिसको देखने के बाद से दर्शकों में सवाल बना हुआ था कि इस फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा? आज ट्रेलर रिलीज होने के बाद आर माधवन का एक बहुत ही खौफनाक और शैतानी लूक देखने को मिला जिसमें वह अजय देवगन की बेटी को पूरे काला जादू में बस किए हुए हैं। जिससे निकालने के लिए अजय देवगनतमाम कोशीशे से कर रहे हैं। आर माधवन का यह शैतानी लूक दशकों में कुछ दिनों पहले से ही काफी चर्चा का विषय बना रहा है आज ट्रेनर के बाद यह भी कंफर्म हो गया कि इनका लूक इस फिल्म में बहुत ही डरावना और खौफनाक होने वाला है

8 मार्च को होगी रिलीज
शैतान मूवी का ट्रेलर देखने के बाद लोगों मे फिल्म का रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है क्योंकि इस फिल्म मे जिस तरह आर माधवन और अजय देवगन के परिवार के बारे में इतनी गहराई से दिखाया गया है यकीनन यह एक बहुत ही खौफनाक और दिल दहला देने वाले स्टोरी लग रही लग रही है। ऐसे में अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 8 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दी जाएगी जिसको दर्शक द्वारा प्यार मिलने का काफी उम्मीद है
शैतान मूवी कास्ट डायरेक्शन प्रोडक्शन एंड बजट
अगर हम बात करें शैतान मूवी के कास्ट की तो अजय देवगन लीड रोल में नजर आ रहे हैं वही साथ में अजय देवगन की बीवी का रोल ज्योतिका निभा रही है. वही फिल्म मेन विलेन का रोल आर माधवन निभा रहे हैं जो की काफी खौफनाक और एक काला जादूगर का रोल निभा रहे हैं। वही बात करें अगर हम फिल्म शैतान के डायरेक्टर के बारे में तो इस फिल्म को Vikash Bahl डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म को खुद अजय देवगन और ज्योतिका और Panorama Studios प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म की बजट की बात करें तो यह तकरीबन एक करोड़ के आसपास बताई जा रहा है
Hell comes home with #Shaitaan #ShaitaanTrailer out now.
— Jio Studios (@jiostudios) February 22, 2024
🔗 - https://t.co/LPUJBeKWsI
Taking over cinemas on 8th March 2024.@ajaydevgn @ActorMadhavan #Jyotika @imjankibodiwala #JyotiDeshpande @KumarMangat @AbhishekPathakk #VikasBahl #JioStudios @ADFFilms @PanoramaMovies… pic.twitter.com/29xqTo93D2
इन्हें भी पढ़े :-
- Yodha Teaser Out: आ गया “योद्धा” का टीज़र , स्टोरी होगी एक प्लेन हाईजैक की, टीज़र में एक्शन अवतार में दिख रहे है सिद्धार्थ मल्होत्रा…
- Devara Movie Release Date: अब 8 महीने और इंतज़ार करना होगा Devara को रिलीज़ होने के लिए, इस तारीख़ को थिएटर्स में होगी रिलीज़..
- एनिमल के बाद रणबीर कपूर की आनेवाली 5 फिल्मे जो तोड़ सकती है सबका रिकॉर्ड, जो 2025 से 2030 तक रिलीज़ होंगी!
Conclusion (निष्कर्ष)
आज किस आर्टिकल में हमने Shaitan Trailer Out के बारे में जाना जिसको अजय देवगन और आर माधवन की अपकमिंग मूवी को 8 मार्च को सिनेमा घरो में रिलीज कर जाएगी। इसके अलावा हमें इस फिल्म से जुड़ी हुई Shaitan Movie Release Date, Shaitan Movie Cast, Saitan Movie Director, Saitan Movie Producer and Shaitan Movie budget के बारे मे भी विस्तार से बताया। अगर आपको यह आर्टिकल इनफॉर्मेटिव लगा हो तो अपने दोस्तों और करीबी के साथ शेयर कीजिए और ऐसे ही फिल्में जगत के आर्टिकल या न्यूज़ को जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए धन्यवाद